बेहतरीन अदाकारा नीना गुप्ता फिल्मों में काम करने के बाद अब ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का सिक्का जमा रही हैं। ‘पंचायत’ के सभी सीजन में उनके किरदार को खूब सराहा गया। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वो एक मंजी हुई एक्टर हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत पापड़ बेले हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काम तक मिलना बंद हो गया था। वह हमेशा अपने बारे में खुलकर बात करती हैं, चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल।

नीना गुप्ता ने बताया था कि पैसों के लिए उन्होंने फिल्मों में ऐसे रोल भी किए जिन्हें वह नहीं करना चाहती थीं। इसके साथ ही उन्होंने एक किस्सा साझा किया था जब पहली बार उन्होंने ऑनस्क्रीन अपने को-एक्टर को किस किया था।

वैसे तो नीना गुप्ता की गिनती उस जमाने की बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती थी, लेकिन ये सब करना उनके लिए आसान नहीं होता था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली बार किसिंग सीन करने का अनुभव उनका बहुत बुरा था। इससे वह इतना परेशान हो गई थीं कि वह पूरी रात सो नहीं पाई थीं। इतना ही नहीं उन्होंने डेटॉल का कुल्ला तक किया था।

लिप किस सीन के बाद नहीं सो पाई थीं नीना गुप्ता

नीना ने टीवी सीरियल ‘दिल्लगी’ में दिलीप धवन के साथ काम किया था, इस शो में उनका एक किसिंग सीन था, जिसके बारे में नीना ने बात करते हुए कहा कि इस शो में उन्हें दिलीप को लिप-टू-लिप किस करनी थी। ये करना उनके लिए काफी मुश्किल था, क्योंकि वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। नीना ने कहा, ” मैं पूरी रात सो नहीं पाई थी। ऐसा नहीं है कि वह मेरे दोस्त थे, हम साथ काम करने वाले कलाकार थे, फिजिकली और मेंटली मैं तैयार नहीं थी। मैं बहुत नर्वस थी, लेकिन फिर मैंने खुद को समझाया।”

इतना ही नहीं नीना ने बताया कि उस सीन ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था, उन्हें खुद में बहुत अजीब लग रहा था। जब वह शूट से लौटी थीं तो उन्होंने डेटॉल से अपने मुंह को धोया था। हालांकि वो सीन बाद में उस टीवी शो से हटाना पड़ा था। इसके बारे में नीना ने बताया कि उस जमाने में ऐसे सीन नहीं होते थे, क्योंकि लोग अपने परिवार के साथ टीवी देखते थे। मेकर्स को लगा था कि इससे शो का प्रमोशन होगा, लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया और बाद में ये सीन हटाया गया।