अभिनेत्री नीना गुप्ता हाल ही में अपनी आत्मकथा Sach Kahun Toh की एक प्रति गुलजार को देने गईं थीं। गुलजार से मुलाकात का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें इस बात से आपत्ति थी कि नीना गुप्ता शॉर्ट्स में ही गुलजार से मिलने क्यों चली गईं। हालांकि अब नीना गुप्ता ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
नीना गुप्ता ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो गुलजार के घर के बाहर खड़ी होकर उन्हें अपनी किताब दे रही हैं। उन्होंने ब्लू और सफेद रंग का फ्लोरल ड्रेस पहन रखा था। वीडियो में वो कह रही हैं, ‘मैं अपनी बुक देने आई हूं गुलजार साहब को। आशा करती हूं कि ये पढ़ लें।’
उनके इस वीडियो पर सेलेब्स समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी इसी बीच एक यूजर ने लिखा, ‘गुलजार साहब के पास आप गए थे तो आपको साड़ी पहनकर जाना चाहिए था..सॉरी क्योंकि गुलजार साहब, साहब हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘एज के हिसाब से चलो मैडम।’ और कई यूजर्स ने भी उन्हें ट्रोल किया है।
View this post on Instagram
अब इन सभी ट्रोल्स को ईटी टाइम्स से बातचीत में नीना गुप्ता ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे तो ये समझ नहीं आता कि किसी ने ऐसा लिखा ही क्यों कि मुझे इस चीज के लिए ट्रोल किया गया। ये बेकार का कचरा है। ट्रोलिंग की परिभाषा क्या है? इसका मतलब ये तो नहीं कि एकाध लोगों ने मेरी आलोचना कर दी? मुझे कितनी प्रशंसा मिली आप ये तो देखिए न। क्या अब भी मुझे उन दो-चार लोगों के बारे में सोचकर परेशान होना चाहिए?’
आपको बता दें कि नीना गुप्ता की आत्मकथा ‘सच कहूं तो’ 14 जून को प्रकाशित हुई थी। इस आत्मकथा में उन्होंने अपनी फिल्मी और निजी ज़िंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जब वो क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली थीं तब सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था।
प्रेगनेंसी के दौरान ही नीना गुप्ता के एक दोस्त ने उन्हें एक गे इंसान से शादी करने की सलाह दी थी। उन्होंने अपनी आत्मकथा में लिखा कि वो उस आदमी से शादी करके अपने बच्चे को उसका नाम तो दे सकती थीं लेकिन वो व्यक्ति उनकी बेटी और उनकी जिंदगी का हिस्सा कभी नहीं बन पाता।

