एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अपनी किताब में नीना गुप्ता ने कई बातें फैंस के साथ शेयर की हैं। अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर स्ट्रग्लिंग दिनों की कहानी एक्ट्रेस ने अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ में बयां की है। नीना गुप्ता की जिंदगी मुश्किल दौरों से भरी रही। नीना बॉलीवुड में जब आई थीं तब उन्होंने करियर से जुड़ी काफी मुश्किलें झेलीं।

फिर अपनी लव लाइफ को लेकर भी वह काफी सुर्खियों में रहीं। वहीं सिंगल मदर बन कर अपनी बेटी को पालना भी उनके लिए काफी मुश्किलों भरा दौर रहा। लेकिन एक्ट्रेस ने हंसते-हंसते हर तकलीफ को सहा। ऐसा ही एक किस्सा है जब नीना गुप्ता प्रेग्नेंट थीं, तब डिलिवरी के वक्त उनके पास सी सेक्शन के लिए पूरे पैसे नहीं थे। नीना गुप्ता बताती हैं कि उस वक्त वह बिलकुल अकेली थीं। उनकी देखभाल के लिए तब उनके पास कोई नहीं था।

नीना गुप्ता अपनी किताब में बताती हैं कि ‘मेरी डिलिवरी की ड्यू डेट नजदीक थी। उस वक्त मैं काफी चिंता में पड़ गई थी क्योंकि मेरे पास उस वक्त पैसों की कमी थी। मेरे अकाउंट में बहुत कम पैसे बचे थे। नॉर्मल डिलिवर को ही मैं अफॉर्ड कर सकती थी क्योंकि उसके 2000 रुपए लग रहे थे। सी सेक्शन के लिए मेरे पास 10 हजार रुपए नहीं थे। लेकिन तभी किस्मत से मेरे अकाउंट में 9000 रुपए आए। वह टैक्स अदायगी से जुड़े हुए पैसे थे।’

किताब के जिस हिस्से में नीना गुप्ता ने ये बात शेयर की है, उनकी बेटी मसाबा ने इसे अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। मसाबा कहती हैं कि अपनी मां की किताब को पढ़ कर उन्हें समझ में आया है कि नीना गुप्ता ने कितना स्ट्रगल किया। वहीं मसाबा ने कहा कि उन्हें अपनी मां के एक्सपीरियंस से काफी कुछ सीखने को मिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी किताब में ये भी बताया है कि सिंगल मदर होने के चलते उन्हें कई मर्दों ने अप्रोच भी किया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया कि उस वक्त वह मर्दों को दूर से भांप लेती थीं कि कौन किस नीयत से आ रहा है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में कभी उनके साथ बुरा बर्ताव नहीं हुआ।

ईटाइम्स के मुताबित- एक्ट्रेस ने बताया- ‘मुझे फौरन सामने वाले के इरादों का पता चल जाता था। याद रखें कोई भी आपके साथ तब तक गलत नहीं कर सकता जब तक आप न चाहें।’