Neena Gupta Airport Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़े अपडेट्स इंस्टाग्राम के जरिए शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर रिजर्व लाउंज में एंट्री ना मिलने का दर्द बयां किया है। ये मामला उत्तर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट का मामला है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसके बारे में…

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस बताती हैं कि वो बरेली एयरपोर्ट पर बैठी हैं। ये रिजर्व लाउंज है, जहां वो एक बार जाकर वहां बैठी थीं लेकिन, आज उनको यहां जाने की परमिशन नहीं दी गई। ये रिजर्व लाउंज वीआईपी लोगों के लिए होता है। उन्हें लगा कि वो भी वीआईपी हैं पर इस घटना के बाद वो खुद को अभी वीआईपी नहीं मानती हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें अभी VIP के लिए और भी मेहनत करने की जरूरत है और वो इसके लिए तैयार हैं कि इसी बहाने अब वो VIP बनने की मेहनत करेंगी। नीना गुप्ता ने लास्ट में धन्यवाद भी किया है।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

नीना गुप्ता के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा,
‘नीना मैम… इंडिया वीआईपी सिर्फ पॉलिटिशियन होते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या जरूरत है आपको वीआईपी प्लेस में बैठने की। आप जहां बैठोगी वही वीआईपी प्लेस बन जाएगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘आपकी ईमानदारी के लिए आप हमेशा वीआईपी हो।’ इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘आप दिल से हमारे लिए वीवीआईपी हो।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

नीना गुप्ता का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर नीना गुप्ता की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो आखिरी बार उन्हें ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में देखा गया था। इसके साथ ही उनकी आने वाली फिल्मों में कई प्रोजेक्ट हैं, जिसकी शूटिंग में वो लगातार बिजी हैं। अपने बेहतरीन काम से वो फैंस को काफी इंप्रेस कर रही हैं। उनकी आने वाली फिल्में अनुराग बसु की ‘मेट्रो’, ‘पचहत्तर का छोरा’, ‘बा’, ‘इश्क-ए-नादान’ और ‘सबुन’ में दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा उनकी पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत-3’ का भी ऐलान कर दिया गया है। इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगा। फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं।