बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा (Masaba) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वो अपने पहले बच्चे के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं। अपने होने वाले बेबी का वो खास ख्याल रख रही हैं। इसी बीच उन्होंने खुलासा लोग उन्हें बच्चे के लिए अजीबोगरीब टिप्स देते हैं। ताकि वो गोरा हो। मसाबा ने इसका खुलासा हाल ही में Faye D’Souza को दिए इंटरव्यू में किया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।
मसाबा ने Faye D’Souza के साथ बातचीत में बताया कि उन्हें इन बातों से पता लग रहा है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को कितना कुछ सुनना पड़ता है और कैसे-कैसे कमेंट्स से उन्हें गुजरना पड़ता है। मसाबा ने आगे बताया कि उनके साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि किसी ने उनसे आकर बच्चे की स्किन टोन को ठीक रखने के लिए सलाह दी और कहा कि उन्हें प्रेग्नेंसी के समय में हर दिन एक रसगुल्ला खाना चाहिए क्योंकि इससे उनके होने वाले बच्चे का स्किन टोन लाइट होगा।
मसाज वाली ने भी दी थी दूध पीने की सलाह
मसाबा ने बताया कि इसके 15 दिन पहले उनकी मसाज वाली ने भी उन्हें यही सलाह दी थी। साथ ही दूध पीने के लिए कहा था क्योंकि उनका मानना था कि बच्चा सांवला नहीं होगा। इन सब बातों पर मसाबा का कहना था कि वो कुछ बोल नहीं पाती हैं। नीना गुप्ता की बेटी ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को फेस चैलेंज को लेकर मजबूती से बताना चाहिए। क्योंकि उनका मानना है कि जब भी कोई किसी को काला कहता है तो ये अजीब होता है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि कई पढ़े-लिखे लोग भी फेस शेम करते हैं। इन सब चीजों से मसाबा को दुख होता है।
इसी साल शादी के बंधन में बंधी थीं मसाबा
गौरतलब है कि मसाबा दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी, 2023 में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। शादी के दो महीने बाद ही मसाबा अपने पहले बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्होंने अप्रैल में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।