नीना गुप्ता का नाम बी-टाउन की उन अभिनेत्रियों में शामिल है। जो ना सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीतती हैं बल्कि अपने बोल्ड लुक से भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक बार फिर नीना गुप्ता चर्चा में आ गई हैं।
वह जल्द ही नानी बनने वाली हैं। उनकी बेटी मसाबा गुप्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। मसाबा ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति सत्यदीप मिश्रा संग फोटोज शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं। वहीं नीना गुप्ता ने भी इस पोस्ट पर शेयर किया है।
मां बनने वाली हैं मसाबा गुप्ता
मसाबा गुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें से पहले फोटो में एक प्रेग्नेंट महिला और फूल वाले इमोजी शेयर किए हैं। दूसरी फोटो में दोनों और इमोजी शेयर किए गए हैं, जिसमें एक हसबैंड है और एक वाइफ। वहीं तीसरी फोटो में मसाबा गुप्ता ने पति सत्यदीप मिश्रा ने अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं।
वहीं नीना गुप्ता ने भी पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को गुड न्यूज दी है।
मसाबा ने सत्यदीप से की थी दूसरी शादी
मसाबा गुप्ता ने सत्यदीप से दूसरी शादी की थी। इससे पहले मसाबा 2015 में मधु मंटेना से शादी रचा चुकी थीं, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही 2019 में दोनों का तलाक हो गया था। पिछले साल 27 जनवरी 2023 को मसाबा ने सत्यदीप मिश्रा से शादी की, जोकि एक्टर हैं। वो अदिति राव हैदरी के एक्स हसबैंड हैं।
मालूम हो कि मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। नीना ने अकेले ही अपनी बेटी को बड़ा किया था। अब नीना गुप्ता के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। मसाबा के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें बधाई दी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने मसाबा को शुभकामनाएं भेजी हैं। सारा तेंदुलकर और सुनिधि चौहान समेत कई बॉलीवुड सितारों ने मसाबा के इस पोस्ट पर शुभकामनाएं दे रहे हैं।