Neelam Kothari On Her Divorce: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का फेमस शो ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ शुरू हो गया है। पहले दो सीजन हिट होने के बाद मेकर्स इसका तीसरा सीजन लेकर आए हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स की वाइव्स अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शो में शेयर करती हैं। अब हाल ही में ‘हम साथ साथ हैं’, ‘कुछ कुछ होता है’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने इस शो में पहली बार अपने एक्स हसबैंड ऋषि सेठिया से तलाक की वजह बताई है।

बता दें कि ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के तीसरे सीजन में महीप कपूर, सीमा सजदेह और भावना पांडे के साथ-साथ इस बार शालिनी पासी, रिद्धिमा साहनी और कल्याणी साहा चावला भी दिखाई दे रही हैं। शो के एक एपिसोड में नीलम ने निर्देशक-निर्माता एकता कपूर से बात करते हुए बताया कि जब उनकी बेटी को इंटरनेट के जरिए उनकी पहली शादी और तलाक के बारे में पता चला था, तो उनका रिएक्शन कैसा था। साथ ही उनकी बेटी ने क्या सवाल किए थे।

बेटी ने किए थे ये सवाल

अपने तलाक के बारे में बात करते हुए नीलम ने कहा कि मैं काम से घर आई थी और अहाना अपने दोस्तों के साथ थी। आम तौर पर वे हमेशा इधर-उधर उछलते-कूदते, चीखते-चिल्लाते रहते हैं, लेकिन इस बार वहां एकदम सन्नाटा था। फिर अहाना मेरे पास आई और बोली, ‘मम्मा, आपने मुझे कभी नहीं बताया कि आप तलाकशुदा हैं।

ये सुनने के बाद तो मैं बस स्तब्ध रह गई। मेरे पास कोई शब्द नहीं थे। मैंने अहाना से कहा कि सबसे पहले, आपको इसके बारे में कैसे पता। उसने कहा कि आप एक सेलिब्रिटी हैं, इसलिए मैं और मेरे दोस्त आपके बारे में गूगल कर रहे थे। पहली बात यह सामने आई कि आप तलाकशुदा हैं। आप शादीशुदा थीं। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी को उनकी पहली शादी के बारे में इस तरह से पता चले।

क्यों हुआ था ऋषि-नीलम का तलाक

इसके बाद शो में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें तलाक लेने के लिए किस बात ने मजबूर किया था। नीलम ने शेयर किया कि ऋषि सेठिया से शादी करने के बाद, वह विदेश चली गईं। उन्होंने बताया कि मुझे इंडियन कपड़े पहनने, नॉन वेज छोड़ने और शराब छोड़ने के लिए कहा गया था। यहां तक कि मुझे अपना नाम बदलने के लिए भी कहा गया और मैंने वह भी किया। बहुत से लोग ऐसा करते हैं।

हालांकि, अपनी पहचान बदलना? यह कुछ ऐसा है, जिससे मैं सहमत नहीं थी। मैं एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गई, जहां मैंने खुद से सवाल किया कि मैं यह कैसे होने दे रही हूं। कई बार ऐसा हुआ जब मैं सुपरमार्केट में होती या लंच पर बाहर जाती, तो कोई मेरे पास आता और पूछता, ‘क्या आप एक्ट्रेस नीलम हैं और मुझे कहना पड़ता, ‘नहीं, मैं नीलम नहीं हूं।