90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) पॉपुलर और स्टार एक्ट्रेस रही हैं। उनकी और गोविंदा की केमिस्ट्री को फैंस को खूब पसंद आती थी। इनकी जोड़ी जिस भी फिल्म में होती थी तो उसका कमाल करना निश्चित होता था। लेकिन शादी के बाद से एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरियां बना ली। पहले पति से रिश्ता खत्म करने के बाद नीलम कोठारी ने एक्टर समीर सोनी के साथ शादी की थी। समीर सोनी के इंटीमेट सीन के बाद नीलम कोठारी की नाराजगी का किस्सा तो आपने सुना ही होगा लेकिन, इस बात को बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इसकी वजह से एक्ट्रेस निर्माता एकता कपूर से भी झगड़ बैठी थीं और उन्होंने 3-4 महीने तक उनसे बात नहीं की थी।
दरअसल, नीलम कोठारी इन दिनों नेटफ्लिक्स रियलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वो इस शो के एपिसोड में नजर आईं। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि एक बार उनके पति समीर सोनी और उनकी दोस्त निर्माता एकता कपूर के साथ जबरदस्त झगड़ा हो गया था। शो में उनसे पति समीर सोनी के इंटीमेट सीन को लेकर एक्ट्रेस से पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि अब उनको इससे कोई दिक्कत नहीं है। जूम के साथ बातचीत में नीलम कोठारी ने उस एपिसोड को याद करते हुए कहा कि वो अपने पति को लेकर काफी पोजेसिव हैं।
नीलम कोठारी ने एकता कपूर से नहीं की थी बात
नीलम कोठारी ने बताया कि उन्हें पता चला की उनके पति के कुछ इंटीमेट सीन्स हैं। वो नहीं जानती थीं कि वो सीन्स किस हद तक थे। उस शो की निर्माता एकता कपूर थीं। इसलिए उन्होंने एकता कपूर से 3-4 महीनों तक बात नहीं की थी क्योंकि इन सीन्स को लेकर दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था। उस लड़ाई को याद करते हुए नीलम ने कहा कि वो सोच रही थीं कि एकता कपूर उनके पति से ऐसा कैसे करवा करती हैं? एकता कपूर ने उस समय नीलम से कहा था कि क्या उनके पति ने काम करने से पहले इसकी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी? इस सवाल के बाद ही दोनों की बीच झगड़ा हो गया था। नीलम ने ये भी बताया कि अब चीजें ठीक हैं। 90s की एक्ट्रेस ने झगड़े को लेकर कहा कि अब सब खत्म हो गया है। उन्होंने सबक भी सीख लिया है कि ये उनके पति का प्रोफेशन है। बाद में नीलम ने माना कि एक अभिनेता के तौर पर उनके पति को ये सब करना पड़ता है।
इंटीमेट सीन से पहले समीर ने मांगी थी पत्नी की परमिशन
बहरहाल, हाल ही में जी प्लस से बात करते हुए समीर सोनी ने उस इंटीमेट का जिक्र किया था। एक्टर ने बताया था कि उन्होंने इंटीमेट करने से पहले पत्नी नीलम कोठारी की परमिशन मांगी थी। समीर ने बताया था कि नीलम की एक दोस्त ने उस शो को देखा था और उसी ने जाकर नीलम को उकसाया था कि वो अपने पति को ऐसा कैसे करने दे सकती हैं। समीर ने बताया कि उन्होंने नीलम से कहा कि उनको स्क्रिप्ट पहल ही दिखाई थी और इस समय निर्माताओं को मना नहीं किया जा सकता है क्योंकि उन लोगों ने पहले ही उन्हें स्क्रिप्ट दे दी थी।
