90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा नीलम कोठारी (Neelam Kothari) आज भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं लेकिन, एक समय था जब उनकी फिल्मों में उनकी चर्चा होती थी। खूबसूरती के साथ ही एक्टिंग की खूब चर्चा रही है। उनकी और गोविंदा की जोड़ी काफी हिट रही है। गोविंदा भी उन पर अपना दिल हारते थे। लेकिन, उन्होंने लाइफ टाइम के लिए एक्टर समीर सोनी का हाथ थाम लिया। ऐसे में अब समीर सोनी ने खुलासा किया है कि उनके इंटीमेट सीन की वजह से पत्नी नीलम कोठारी नाराज हो गई थीं। चलिए बताते हैं क्या हुआ था।
दरअसल, नीलम कोठारी के पति समीर सोनी ने हाल ही में जीप्लस से खास बातचीत की है। इस बातचीत में एक्टर ने खुलासा किया एक वेब शो के लिए अपनी को-स्टार को किस करने के लिए पत्नी नीलम से इजाजत ली थी। फिर भी वो दोस्त के भड़काने पर नाराज हो गई थीं। समीर सोनी ने बताया कि मेकर्स ने उन्हें स्क्रिप्ट भेजी और हर सीन के बाद स्क्रिप्ट में था कि लड़का लड़की को किस करता है। एक दो बार ठीक था लेकिन, हर एपिसोड में किसिंग सीन था। एक्टर ने बताया कि वो घर आए और उस स्क्रिप्ट को लाकर पत्नी को दे दिया। उन्होंने नीलम को बताया कि स्क्रिप्ट में क्या है और ये भी कहा कि शो को करने से मना कर सकते हैं कि भविष्य में और भी शोज मिलेंगे।
समीर सोनी बताते हैं कि उस समय तो नीलम कोठारी ने शो को करने की इजाजत दे दी थी और ये कहा था कि शो उनके भविष्य के लिए अच्छा है। वो इस शो को नहीं देखेंगीं।
फिर नाराज हो गई थीं नीलम कोठारी
समीर सोनी ने बताया कि बाद में नीलम कोठारी उनके इंटीमेट सीन को लेकर नाराज हो गई थीं। उन्होंने शो के बारे में सवाल किया था। समीर ने बताया कि वो शूट से घर लौटे तो उनसे शो के बारे में पूछा। उसने पूछा कि इंटीमेट सीन कैसे रहे? इस पर समीर ने उनसे कहा था कि वो वो सब करते हैं, जो डायरेक्टर उनसे कहते हैं और सौभाग्यवश, उस शो की डायरेक्टर एक महिला ही थी। इसके बाद नीलम ने उनसे पूछा था कि इंटीमेट सीन्स कितने हैं? वो उनकी बात समझ गए थे कि ये ठीक दिशा में नहीं जा रहा है।
दोस्त ने भड़काया था- समीर सोनी
समीर सोनी ने अंत में बताया कि नीलम कोठारी को उनकी एक दोस्त ने भड़काया था। क्योंकि उसने वो वेब शो देखा था। उसने एक्ट्रेस से कहा था कि वो अपने हसबैंड को ऐसे कैसे ये सब करने दे सकती हैं। समीर ने नीलम से बोला था कि उन्होंने उनको स्क्रिप्ट दिखाई थी।
आपको बता दें कि नीलम कोठारी 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। लंबे समय के बाद एक्ट्रेस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फेब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ से वापसी की थी। इसके निर्माम करण जौहर द्वारा किया गया है। इसमें भावना पांडे, महीप कपूर, सीमा सजदेह, रिद्धिमा कपूर और शालिनी पासी भी हैं।
i
गौरतलब है कि नीलम कोठारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो एक बार चंकी पांडे को मार देना चाहती थीं। एक सीन के दौरान वो बाइक से गिर गई थीं और पैर जल गया था। अगर खबर अच्छी लगी तो इसे पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
i
