सिनेमा जगत में 90 के दशक में ऐसे कई रिश्ते रहे, जो बने और बिगड़े। इसमें कई रिश्ते ऐसे भी रहे, जिसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ रिश्तों का खुलासा सालों बाद हुआ तो किसी के अलग होने की वजह सालों बाद पता चली। 90s में जब भी स्टार्स की चर्चित लव स्टोरीज के बारे में बात की जाती है तो इसमें एक नाम एक्ट्रेस नीलम कोठारी का भी आता है। उनके बारे में सब जानते हैं कि गोविंदा (Govinda) शादीशुदा होकर भी उन पर अपना दिल हार गए थे। लेकिन, नीलम और बॉबी देओल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि दोनों 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। फिर उनका रिश्ता टूट गया था। इसके पीछे की वजह पूजा भट्ट और धर्मेंद्र को माना रहा है। ऐसे में चलिए बताते हैं दोनों क्यों अलग हुए थे।
दरअसल, नीलम कोठारी ने खुद एक बार स्टारडस्ट मैगज़ीन से बॉबी देओल संग अपने रिश्ते को लेकर बात की थी। इस बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते और ब्रेकअप के बारे में खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने और बॉबी ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग किए थे। इनके रिश्ते के टूटने के पीछे की वजह अक्सर धर्मेंद्र और पूजा भट्ट को बताया जाता था। कहा जाता था कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके घर की बहू कोई फिल्म एक्ट्रेस बने। वहीं ये भी कहा जाता है कि पूजा भट्ट से नजदीकियों की वजह से बॉबी और नीलम अलग हुए हैं। ऐसे में इन सभी अफवाहों पर नीलम रिएक्शन देते हुए कहा था कि किसी और इंसान का उनके और बॉबी के रिलेशन पर कोई प्रभाव नहीं था।
क्यों हुआ था नीलम और बॉबी का ब्रेकअप
नीलम कोठारी और बॉबी देओल का जब ब्रेकअप हुआ था तो उस वक्त काफी खबरें रही थीं, जिन पर नीलम ने खुद विराम लगा दिया था। उन्होंने कहा था कि पूजा भट्ट या फिर किसी और लड़की की वजह से ब्रेकअप नहीं किया था। ब्रेकअप के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें एहसास हो गया था कि वो बॉबी के साथ कभी खुश नहीं रह पातीं। एक्ट्रेस ने कहा था कि तब उनके अंदर एक डर सा था कि एक ऐसे इंसान के साथ रिलेशन कितना सफल हो पाएगा, जिसका फिल्मी करियर अभी शुरू भी नहीं हुआ था। बॉबी देओल के करियर को लेकर उनके अंदर अच्छी फीलिंग्स नहीं थी। उनको डर था कि कहीं बाद में कुछ गलत ना हो जाए। वो जब दूसरे स्टार्स की पत्नियों को देखती थीं तो उन्हें बहुत अजीब लगता था। नीलम कभी भी स्टार की बीवी बनकर नहीं रहना चाहती थीं।
नीलम अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थीं इसलिए वो कभी भी नहीं चाहती थीं कि उनका रिश्ता आगे जाकर टॉक्सिक हो जाए। इस बात से बॉबी भी सहमत थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि जब लगने लगे कि पहले जैसा कुछ नहीं है तो इसको टॉक्सिक बनाने काई मतलब नहीं है। उनका मानना था कि ऐसे रिश्तों में ना केवल लड़ाई-झगड़े बढ़ने लग जाते हैं बल्कि दोनों ही तनाव का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसे में नीलम का मानना था कि चीजें बिगड़ें उससे पहले ही रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए ताकि एक-दूसरे के प्रति आदर और सम्मान बना रहे।
3 रिश्ते टूटे फिर मिला जीवनसाथी
गौरतलब है कि नीलम कोठारी, बॉबी देओल से पहले गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। बॉबी देओल से रिश्ता खत्म होने के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में इंडस्ट्रीलिस्ट ऋषि सेठिया की एंट्री हुई थी। साल 2000 में ऋषि और नीलम ने शादी कर ली थी। लेकिन, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया था। दोनों कुछ समय में ही तलाक ले लिया था। फिर साल 2007 में एकता कपूर के जरिए नीलम की मुलाकात समीर सोनी से हुई। वो भी तलाकशुदा थे। उन्होंने राजलक्ष्मी खानविलकर से शादी की थी। दोनों तब मिले थे जब वो जीवन में अकेले थे। मुलाकातों और बातों का सिलसिला बढ़ा तो रिश्ता प्यार में बदल गया था। शादी से पहले दोनों ने 10 बार ब्रेकअप किया था। लेकिन हर बार पैचअप हो जाता था। बाद में इस जोड़ी ने 24 जनवरी 2011 को शादी कर ली थी और 2013 दोनों ने एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम अहाना रखा। आज वो अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रही हैं।