बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन का मानना है कि एक सफल शादीशुदा जिंदगी के लिए एक व्यक्ति को काफी भरोसे और मासूमियत की जरुरत होती है।

कल्कि से अब तक की गई सबसे मासूम चीज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘शादी करना। मुझे लगता है कि आप इसमें दूसरे व्यक्ति पर काफी भरोसा करते हुए उससे शादी करते हैं। मेरा मानना है कि शादी पर भरोसा करने के लिए आपको काफी मासूमियत की जरूरत है।’

Also Read: सलमान खान से जुड़े एक सवाल को लेकर भड़कीं ऐश्वर्या, ऐसे लगाई पत्रकार की क्लास, जानें क्यों?

बता दें कि कल्कि ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से शादी की थी, जो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। कल्कि ने कहा कि उन्होंने अब तक अपने जीवन में शादी ही एक ऐसा काम है, जो पूरी मासूमियत के साथ किया।

Also Read: सुशांत सिंह से ब्रेकअप के बाद अंकिता को फिर से हुआ प्यार, यहां देखें उनका New अवतार 

अपनी फिल्म ‘वेटिंग’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं कल्कि टेलीविजन शो ‘यार मेरा सुपरस्टार’ में सह-कलाकार नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म के प्रचार के लिए पहुंची थीं। ‘वेटिंग’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

Also Read: सुल्तान में बिजी सलमान की No Entry सीक्वल में होगी 9 लड़कियों की भर्ती