एनडीटीवी की पूर्व एंकर निधि राजदान बड़े फ़र्जीवाड़े का शिकार हो गई हैं। निधि राजदान ने ट्वीट करके बताया है कि उनका हॉर्वर्ड में एसोसिएट प्रोफेसर बनने का ऑफर फर्जी निकला है। निधि राजदान ने ट्वीट करते हुए लिखा है,’मैं बहुत सीरियस फिशिंग अटैक का शिकार हो गई हूं।’ निधि ने ट्विटर पर अपना एक स्टेटमेंट शेयर किया है जिसमें लिखा है,’एनडीटीवी के साथ 21 वर्ष काम करने के बाद जून 2020 में मैंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता के एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में जुड़ने का फैसला किया।’

निधि ने आगे लिखा है, ‘मुझसे सितंबर 2020 में ज्वाइन करने के लिए कहा गया था और मैं उसकी तैयारी में जुटी थी। इसके बाद मुझे बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण मेरी क्लास जनवरी 2021 से शुरू होंगी। इसके बाद मैंने पाया कि प्रक्रिया में कई तरीके की प्रशासनिक विसंगतियां हैं। शुरुआत में मैंने उन्हें नजरअंदाज किया पर फिर मैंने स्पष्टता के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की सीनियर अथॉरिटी से संपर्क किया। यूनिवर्सिटी से बातचीत के बाद मैंने पाया कि मैं सुनियोजित फिशिंग अटैक का शिकार हो गई हूं।’

निधि राजदान ने लिखा है, ‘मुझे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में जुड़ने का ऑफर लेटर भी नहीं मिला था। अपराधियों ने जालसाजी से मेरे पर्सनल डाटा और कम्युनिकेशन तक पहुंच बना ली। उनकी पहुंच मेरे ई-मेल और सोशल मीडिया अकाउंट तक हो गई। मैंने पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई है और उन्हें सभी जरूरी सबूत भी दिए हैं। मैंने इस मामले में उनसे तुरंत कार्रवाई का भी अनुरोध किया है। इसके अलावा मैंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अथॉरिटी को भी पत्र लिखकर मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा है।’

नौकरी के नाम पर बढ़े फर्जीवाड़े: आजकल ऑनलाइन जॉब फर्जीवाड़े के तमाम केस सामने आ रहे हैं। ज्यादातर जालसाजों के लिए ऑनलाइन जॉब पोर्टल फर्जीवाड़े का सबसे बढ़िया जरिया होता है। इसमें जॉब रिक्रूटमेंट साइट से नौकरी तलाश करने वाले लोगों की प्रोफाइल निकाली जाती है। इसमें लोगों को मेल भेजकर चरणबद्ध तरीके से फंसाया जाता है। जालसाज लोग बैंक ट्रांसफर के जरिए रजिस्ट्रेशन की फीस जमा करने के लिए भी कहते हैं। इसके बाद ऑनलाइन या टेलीफोन पर इंटरव्यू लेकर फर्जी एंप्लॉयमेंट लेटर भी भेजा जाता है।

ऑनलाइन जॉब फर्जीवाड़े से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान : साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऑनलाइन जॉब फर्जीवाड़े से बचने के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले तो विश्वसनीय वेबसाइटों पर जाएं और संदिग्ध वेबसाइटों का लिंक खोलने से बचें। इसके अलावा नौकरी सुरक्षित करने के लिए भुगतान न करें। जॉब के लिए भेजे गए मेल अथवा लेटर को ढंग से पढ़ें। और सबसे बड़ी बात है कि फर्म को कॉल कर मेल को सत्यापित करें। इसके अतिरिक्त बहुत लुभावने जॉब ऑफर से भी सतर्क रहें।