Dhanush Reaction To Nayanthara Accusations: साउथ सिनेमा में इन दिनों नयनतारा और धनुष के बीच मामला गरमाया हुआ है। दोनों के बीच विवाद गहराता नजर आ रहा है। इस विवाद की शुरुआत नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल’ से हुई, जिसमें धनुष द्वारा निर्मित एक गाने का इस्तेमाल किया गया है। इसे लेकर धनुष ने नयनतारा को लीगल नोटिस थमा दिया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ओपन लेटर लिखा। ऐसे में अब धनुष की ओर से इस ओपन लेटर पर रिएक्शन आया है। उनकी तरफ से नयनतारा और नेटफ्लिक्स को कंटेंट को हटाने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
नयनतारा के ओपन लेटर के बाद धनुष के वकील ने एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें नेटफ्लिक्स और नयनतारा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही गई है। साथ ही उन्हें कंटेंट को हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। उनकी ओर से इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि अगर वो इस फुटेज को नहीं हटाते हैं तो 10 करोड़ रुपए का हर्जाना देना होगा।
धनुष के वकील ने जारी किए स्टेटमेंट में लिखा कि उनके मुवक्किल (धनुष) फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, इसलिए वो जानते हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए पाई-पाई कहां खर्च की है। एक्टर के वकील ने आगे कहा कि धनुष ने किसी भी व्यक्ति को बिहाइंड द सीन्स को शूट करने के लिए हायर नहीं किया है। इस स्टेटमेंट को उन्होंने बेसलेस बताया है और सामने वाली पार्टी यानी कि नेटफ्लिक्स और नयनतारा से इस बात का सख्त सबूत देने की बात भी कही गई है।
धनुष के वकील ने आगे बात को बढ़ाते हुए स्टेटमेंट में लिखा कि धनुष को विरोधी पक्ष का सबमिशन अस्पष्ट लगा क्योंकि उन्होंने दावा किया कि बीटीएस फुटेज उस व्यक्ति का था, जिसने इसे शूट किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि फिल्ममेकर के रूप में ये क्लिप उनके मुवक्किल (धनुष) की थी।
बीटीएस वीडियो हटाने की मांग की
धनुष के वकील ने नयनतारा को सलाह दी कि वो फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ पर उनके मुवक्किल (धनुष) के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री को हटा दें। एक्टर के वकील की ओर से कानूनी कार्रवाई को धमकी भी दी गई कि अगर बीटीएस वीडियो क्लिप को नहीं हटाया गया तो धनुष इस पर एक्शन लेंगे। कहा गया कि इसकी वजह से विपक्षी पक्ष (नयनतारा) और नेटफ्लिक्स इंडिया दोनों के खिलाफ 10 करोड़ रुपए हर्जाना भरना होगा।
24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
धनुष के वकीस ने आखिरी में कहा कि डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में इस्तेमाल हुए ‘नानुम राउडी धान’ के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को हटा दिया जाए। इसके लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो धनुष नेटफ्लिक्स और नयनतारा के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे और इसके लिए 10 करोड़ रुपए का हर्जाने की मांग भी शामिल होगी।
