साउथ की लेडी सपरस्टार नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 18 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर अब एक्ट्रेस ने साउथ सिनमा के सुपरस्टार धनुष को अपने निशाने पर लिया है। इसकी वजह है कि डॉक्यूमेंट्री के चलते धनुष ने एक्ट्रेस को 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है। इस पर नयनतारा ने गुस्सा जाहिर किया और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तीन पेज का लंबा-चौड़ा ओपन लेटर लिख दिया है। ऐसे में अब धनुष की को-एक्ट्रेस नयनतारा के सपोर्ट में आई हैं।

अगर नयनतारा के सपोर्ट में आईं एक्ट्रेसेस की बात की जाए तो इसमें पार्वती थिरुवोथु और अनुपमा परमेश्वरन जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं, जो नयनतारा के सपोर्ट में आई हैं। घनुष की को-एक्ट्रेसेस ने नयनतारा को सोशल मीडिया पर लिखे ओपन लेटर पर सपोर्ट किया है। साल 2013 में भारत बाला की फिल्म ‘मैरीन’ में धनुष के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नयनतारा के ओपन लेटर को दोबारा से पोस्ट किया है और एक्ट्रेस का समर्थन किया है।

इसके अलावा आरएस दुरई सेंथिलकुमार की 2016 में आई फिल्म ‘कोडी’ में धनुष के साथ काम करने वाली अनुपमा परमेश्वरन को भी नयनतारा की पोस्ट पसंद आई। अनुपमा के साथ कई और अभिनेत्रियां भी हैं, जिन्होंने नयनतारा को पोस्ट को लाइक किया है। इसमें आर वेलराज की 2013 की रोमांटिक कॉमेडी ‘नैयांडी’ में धनुष की को एक्ट्रेस रहीं नाजरिया फहाद, कार्तिक सुब्बाराज की 2021 की एक्शन थ्रिलर ‘जगमे थंधीराम’ में उनकी को एक्ट्रेस रहीं ऐश्वर्या लक्ष्मी, 3 में धनुष के साथ काम कर चुकीं श्रुति हासन और मारी सेल्वराज की 2021 एक्शन फ्लिक ‘कर्णन’ में धनुष की को-एक्ट्रेस रहीं गौरी जी किशन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी नयनतारा के ओपन लेटर को लाइक किया है। अगर, बॉलीवुड हस्तियों की बात की जाए तो इसमें एकता कपूर, दीया मिर्जा, शिल्पा राव और उर्फी जावेद जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

नयनतारा ने ओपन लेटर में क्या लिखा था?

नयनतारा ने अपने ओपन लेटर में धनुष पर उनके और उनके पति फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन के प्रति द्वेष रखने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने लिखा था कि नानुम राउडी धान के गाने की तीन सेकंड की क्लिप का इस्तेमाल करने के लिए 10 करोड़ की मांग करना उनके लिए ‘नीच’ बात थी। नयनतारा ने लेटर में लिखा था कि आज के समय में दूसरे को नीचा दिखाना आसान है। नयनतारा ने कहा था कि उनके लिए उनकी डॉक्यूमेंट्री काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहीं उनकी मुलाकात विग्नेश शिवन से हुई थी और उन्हें प्यार हो गया है। हालांकि, धनुष ने अभी तक एक्ट्रेस के लेटर का जवाब नहीं दिया है।

क्या है नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री?

इसके साथ ही अगर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री की बात की जाए तो इसमें एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। डॉक्यूमेंट्री में उनके और विग्नेश की प्रेम कहानी भी दिखाया गया है। दोनों का प्यार नानुम राउडी धान के सेट पर पनपा था। इसका निर्माण धनुष ने अपने बैनर वंडरबार फिल्म्स के तहत किया था। इस फिल्म को लेकर 2013 में अलग स्टारकास्ट और अलग निर्माताओं के साथ की गई थी। फिर साल 2014 में धनुष ने इस प्रोजक्ट को अपने हाथ में लिया और नयनतारा-विजय सेतुपति को कास्ट किया था।

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने धनुष के लीगल नोटिस का ओपन लेटर में जवाब भी दिया था और उन्होंने उन्हें ‘नीच’ कहा था। साथ ही उनके पति विग्नेश ने भी धनुष के नोटिस का मजाक उड़ाया था। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।