नयनतारा को साउथ की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। साउथ एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन से 9 जून को शादी की थी। गौरतलब है कि दोनों पिछले सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की शादी महाबलिपुरम में हुई थी।
दोनों की शादी से लेकर हनीमून तक की रोमांटिक तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं। अब नयनतारा ने हाल ही में पति विग्नेश शिवन के 37वें बर्थडे पर उन्हें सरप्राइज दिया है। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
नयनतारा ने पति विग्नेश को सरप्राइज
विग्नेश शिवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 37वें बर्थडे सेलिब्रेशन से कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में उनके साथ नयनतारा नजर आ रही हैं। दोनों दुबई की सबसे सुंदर बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के साथ पोज देते हुए तस्वीर शेयर कर विग्नेश ने कैप्शन में लिखा कि,”प्यार से भरा हुआ बर्थडे। मेरे प्यारे परिवार ने मुझे कमाल का सरप्राइज दिया।
मेरी पत्नी मेरे थंगम द्वारा बुर्ज खलीफा के नीचे एक ड्रीमी बर्थडे, मेरी पत्नी ने मुझे कमाल का सरप्राइज दिया। इससे बेहतर और कुछ खास नहीं हो सकता। मैं हमेशा भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे इस जीवन में सभी प्यारे पल दिए हैं।”
विग्नेश और नयनतारा की ऐसे हुई थी मुलाकात
बता दें कि नयनतारी की पहली मुलाकात विग्नेश शिवन से फिल्म ‘नानुम राउडी धान’के सेट पर हुई थी। साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म को विग्नेश ने डायरेक्ट किया था। और नयनतारा फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे। फिर साल 2016 में दोनों ने एक अवॉर्ड फंक्शन में अपने रिश्ते को कंफर्म किया था। दोनों ने फंक्शन में कपल की तरह एंट्री करके सबको हैरान कर दिया था।
विग्नेश और नयनतारा ने लगभग पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर दोनों ने साल 2021 में सगाई रचाई थी। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर जल्द ही नयनतारा और विग्नेश शिवन की लव स्टोरी पर बेस्ड डॉक्युमेंट्री रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है। नयतारा का जन्म एक क्रिश्चियन फैमिली में हुआ था। साल 2011 में नयनतारा ने हिंदू धर्म अपना लिया था।