साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) आज भले ही एक स्टार एक्ट्रेस हैं लेकिन, उनके लिए यहां तक आना काफी आसान नहीं रहा। एक्ट्रेस का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। नयनतारा अपनी फिल्मों को लेकर तो काफी चर्चा में रही ही हैं साथ ही वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रही हैं। प्रभु देवा से उनके अफेयर की खबरें आम रही हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि साउथ की लेडी सुपरस्टार को करियर की शुरुआती में काफी मशक्कत उठानी पड़ी थी? एक्टिंग और बढ़े वजन की वजह से उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था। यहां तक बॉडी शेमिंग से भी गुजर चुकी हैं। चलिए बताते हैं इसके बारे में…
दरअसल, नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। एक्टर धनुष ने 3 सेकेंड की क्लिप की वजह से मुकदमा भी ठोक दिया है। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने अपनी लाफ से जुड़े ढेर सारे खुलासे किए हैं। इसमें वो कई किस्सों और कहानियों पर खुलकर बात करती दिखीं। उन्होंने मुश्किलों पलों के बारे में भी बताया।
नयनतारा ने बताया कि वो ‘गजनी’ के समय को सबसे मुश्किल भरा मानती हैं। साल 2005 में तमिल फिल्म ‘गजनी’ आई थी, जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था। इसके लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। नयनतारा ने बताया कि उस समय उनके लिए घटिया और मोटापे वाली टिप्पणियां की गई थी। बॉडी शेमिंग की वजह से एक्ट्रेस काफी निराश हो गई थीं। लोगों के नेगेटिव कमेंट्स के बारे में बात करते हुए साउथ एक्ट्रेस ने बताया कि लोग कहते थे कि ये क्यों एक्टिंग कर रही है? इसको फिल्म में किसने ले लिया? ये इतनी मोटी है। इन भद्दे कमेंट्स से नयनतारा को काफी बुरा लगा था। उन्होंने कहा कि वो वही कर रही थीं, जो डायरेक्टर ने उन्हें करने के लिए कहा था।
बिकिनी सीन पर मचा था बवाल
इसके अलावा नयनतारा ने साल 2007 में फिल्म ‘बिल्ला’ में काम किया था। इसमें उनका एक बिकिनी सीन था, जिसे लेकर काफी बवाल मचा था। उन्होंने बताया था कि लोगों ने जो उनके साथ भद्दा व्यवहार किया था ये सारा ड्रामा बिकिनी सीन की वजह से हुआ था। ये सभी के लिए मुद्दा बन गया था। एक्ट्रेस ने अपनी उस समय की सोच के बारे में बात करते हुए बताया कि उनको लगा कि ऐसे ही सब कुछ बदलता है ना? नयनतारा ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने ये सब इसलिए नहीं किया था कि उन्हें किसी बात को प्रूफ करना था बल्कि, उन्होंने ये सब इसलिए किया था क्योंकि उन्हें डायरेक्टर ने ऐसा सीन करने के लिए कहा था। एक्ट्रेस को लगता है कि उनके लिए उसने काम भी किया।
धनुष ने नयनतारा पर किया केस
गौरतलब है कि नयनतारा की सीरीज को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इस सीरीज में धनुष की फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसके लिए धनुष ने उन्हें मंजूरी नहीं दी। नोटिस जारी करने के बाद अब मामला कोर्ट में पहुंच गया है। एक्टर ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ हाई कोर्ट में मुकदमा किया है। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबित, याचिका में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नानुम राउडी धान फिल्म के विजुअल्स का इस्तेमाल नेटफ्लिक्स की डॉक्यू ड्रामा ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल’ में किया है।
क्या आप जानते हैं कि नयनतारा और धनुष के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच डॉक्यू ड्रामा सीरीज ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल’ को लेकर विवाद चल रहा है। हाई कोर्ट में जाने से पहले एक्टर ने पहले नयनतारा को 10 करोड़ का नोटिस दिया था। इस पर उन्होंने रिएक्ट भी किया था।
