Nayanthara On Radha Ravi: एक्टर राधा रवि ने एक्ट्रेस नयनतारा पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके चलते सोशल मीडिया पर वे काफी ट्रोल हुए थे। ऐसे में नयनतारा को सोशल मीडिया के अलावा और भी कई बड़ी हस्तियों ने आगे आकर सपोर्ट किया था। वहीं अब नयनतारा ने राधा रवि की उस आपत्तिजनक टिप्पणी का करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस नयनतारा ने कहा-‘मैं पब्लिकली हमेशा कम स्टेट्मेंट देती हूं, लेकिन मेरा प्रोफेशन मुझे बोलने की आजादी देता है। पहले तो मैं DMK के प्रेजिडेंट थिरू एमके के इस कदम का स्वागत करती हूं कि उन्होंने गलत और अभद्र बयानबाजी करने वाले पर यह सख्त कदम उठाया।’

राधा रवि पर बोलते हुए एक्ट्रेस नयनतारा ने कहा- ‘राधा रवि के लिए मैं कहना चाहूंगी कि आप याद रखें कि आपको भी एक महिला ने ही जन्म दिया है। एक महिला को इस तरह के कमेंट्स करना आपको शोभा नहीं देता। इस तरह के आदमी ‘माचो’ मैन कहे जाते हैं। मैं उन सभी महिलाओं से माफी मांगना चाहूंगी जो रोजाना इन जैसे ‘माचो’ मैन से डील करती हैं। इनके घर की महिलाओं से मेरी संवेदनाएं हैं।’

एक्ट्रेस नयनतारा ने आगे कहा- ‘मैं एक एक्ट्रेस हूं मुझे इंडस्ट्री में काफी एक्सपीरियंस है। यंग जनरेशन के लिए मिस्टर राधा रवि को एक उदाहरण (रोलमॉडल) बनना चाहिए। बजाए कि इस तरह के बुरे और घटिया बयान देने के। इस तरह से कई जगहों पर महिलाएं आगे नहीं बढ़ पा रहीं। ऐसे लोग महिलाओं के रास्तों में आते हैं और मुश्किलें खड़ी करते हैं। जब अपने काम में राधा रवि जैसे लोग कमजोर पड़ने लगते हैं तो कुछ ऐसे पॉपुलैरिटी हासिल करने की कोशिश करते हैं।’

‘अगर जनता ऐसे लोगों को इस तरह के घटिया कमेंट करने की इजाजत देती रहेगी, ऐसे लोग लगातार महिलाओं के लिए इस तरह की भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते रहेंगे। मैं अपने फैन्स और बाकी उन सभी लोगों से दरख्वास्त करती हूं कि राधा रवि जैसे लोगों को जरा भी प्रोत्साहित न करें।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा- मैं एक अदाकरा हूं और मैं भूत भी बनूंगी, सीता भी बनूंगी, दोस्त भी बनूंगी, पत्नी और प्रेमिका भी बनूंगी। अपने फैन्स को एंटरटेन करना मेरा काम है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)