अभिनेत्री नयनतारा के जन्मदिन पर उनके पति विग्नेश शिवन ने उन्हें करीब 10 करोड़ रुपये की Rolls-Royce Black Badge Spectre कार गिफ्ट की। विग्नेश ने अपनी फैमिली के साथ कार के सामने खड़ी हुई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और नयनतारा के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी उयिर… मैं तुम्हें सच्चे दिल से प्यार करता हूं। ब्रह्मांड और भगवान का शुक्र है कि हमें हमेशा प्यार और पॉजिटिविटी से भरे पलों का तोहफा मिलता है।”

नयनतारा ने मंगलवार को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस साल उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 30 साल पूरे हो रहे हैं। तस्वीर में उनके तीन साल के जुड़वा बेटे- उयिर रुड्रो एन शिवन और उलग दैविक एन शिवन भी नजर आए।

भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनने से सिंगल मदरहुड और फिर हार्ट अटैक तक, ऐसी रही सुष्मिता सेन की लाइफ जर्नी

नयनतारा ने 2003 में मलयालम फिल्म ‘मनसिनक्कारे’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया और साउथ की टॉप स्टार बन गईं।

विग्नेश शिवन और नयनतारा की पहली मुलाकात 2015 में फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सेट पर हुई थी। दोनों कई साल रिलेशनशिप में रहे और 2022 में शादी की।

‘हमरे बिहरियन के कौनो ना ठिकाना’, नेहा सिंह राठौर ने अपने गीत के जरिए नीतीश कुमार को मारा ताना

विग्नेश इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘Love Insurance Kampany’ के पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। वहीं नयनतारा की आने वाली फिल्मों में शामिल हैं- ‘मूकुत्ती अम्मन 2’, ‘Hi’, मलयालम में उनके बड़े प्रोजेक्ट ‘Patriot’, जिसमें उनके साथ ममूटी, मोहनलाल, फहाद फ़ासिल और कुंचाको बॉबन जैसे सितारे होंगे।