OTT Release This Week: नवंबर के 15 दिन खत्म हो गए हैं और इतने दिनों में कई मूवी और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी हैं। फिर चाहें वो ‘देवरा’ हो या हॉलीवुड मूवी ‘डेडपूल वॉल्वरिन’। दर्शकों ने भी बीते हफ्ते रिलीज हुई मूवी और सीरीज को काफी पसंद किया। वहीं, अब हम आपको इस हफ्ते आने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप वीकेंड पर आसानी से देख सकते हैं। इस बार साउथ लेडी सुपरस्टार ‘नयनतारा’ की डॉक्यूमेंट्री से लेकर ‘ड्यून: प्रोफेसी’ तक ओटीटी पर काफी कुछ देखने को मिलने वाला है।
फ्रीडम एट मिडनाइट
सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा और राजेंद्र चावला स्टारर यह सीरीज आज यानी 15 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी भाषा में स्ट्रीम हो गई है, जिसे आप इस वीकेंड पर आसानी से देख सकते हैं।
जोकर
सीरीज के अलावा हॉलीवुड मूवी जोकर ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है, जिसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इसमें हॉलीवुड के कई जाने-माने सुपरस्टार हैं और इसकी कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो अपनी दोहरी पहचान से संघर्ष करते हुए, न सिर्फ सच्चे प्यार को पाता है।
युध्रा
मालविका मोहनन, सिद्धांत चतुर्वेदी और गजराज राव स्टारर फिल्म ‘युध्रा’ ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। यह मूवी इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। अब यह हिंदी में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। ऐसे में अगर आप एक्शन थ्रिलर के शौकीन हैं, तो इसे अपनी वीकेंड लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
ड्यून: प्रोफेसी
अगर आप हॉलीवुड फिल्म और सीरीज के शौकीन हैं, तो ‘ड्यून: प्रोफेसी’ को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं, जो 18 नवंबर को जियो सिनेमा पर दस्तक देने वाली है।
नयनतारा बियॉन्ड द फेयरी टेल
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा पर डॉक्यूमेंट्री बनी है, जिसमें फैंस को उनकी लाइफ से जुड़ी चीजें जानने को मिलने वाली हैं। इसमें एक्ट्रेस की लव स्टोरी समेत कई एंगल होंगे, जो 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में अगर आप साउथ एक्ट्रेस के फैन हैं, तो इसे देख सकते हैं।
किष्किन्धा काण्डम
किष्किन्धा काण्डम साउथ की मूवी है, जिसे ओटीटी पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में जल्द ही देखा जा सकता है। आसिफ अली, विजयराघवन और अपर्णा बालमुरली स्टारर यह मूवी 19 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।