बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी से तमाम कहनियां जुड़ी हुई हैं। उनसे जुड़ी हर कहानी दिल को छू जाने वाली है। ‘द लंच बॉक्स’, ‘ब्लैक फ्राई-डे’, ‘बदलापुर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले नवाजुद्दीन अपने गांव में ट्रक से गन्ने चुराने का काम किया करते थे। इतना ही नहीं, छत पर पतंग उड़ा कर उसके जरिए लड़कियों तक अपने दिल की बात पहुंचाया करते थे। आज हम आपको बताएंगे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी से जुड़े कुछ रोचक किस्से।
बीते साल दिए एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन अपने पुराने दिनों की बात करते हुए कहते हैं, ”हमारे गांव से गन्नों के ट्रक जाते थे तो मैं ट्रक से गन्ने निकालने का काम करता था, जबकि दूसरा उन्हें एक जगह रखता था।” नवाजुद्दीन से जब सवाल किया गया कि वह पतंग किसी लड़की को मैसेज देने के लिए उड़ाते थे तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “गांव में लड़कियां ज्यादा बाहर नहीं जातीं और मैं मन ही मन जिनसे मोहब्बत करता था, वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं तो मैं पतंग उड़ाकर अपना संदेश उन तक पहुंचाता था, लेकिन कभी-कभी हवा का रुख बदल जाता था तो यह उलटा हो जाता था। फिर एक-दो दिन हवा का रुख के बदलने का इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में, जवाब आने तक चार से पांच दिन गुजर जाते थे।” नवाज कहते हैं, ”जब मैंने अपने घर पर एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की तो मेरे आसपास के लोगों ने कहा, “पहले शक्ल तो देख ले अपनी, तो ऐसा पहले बहुत सुनने को मिलता था।”

19 मई साल 1974 को जन्मे नवाजुद्दीन ने साल 1999 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सरफरोश’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में नवाजुद्दीन का रोल छोटा ही था। इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने टीवी सीरियल में काम पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। नवाजुद्दीन को साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘देव डी’ के गाने इमोशनल अत्याचार में कैमियो किया था। हालांकि, नवाजुद्दीन ने साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीपली लाइव’ में एक एक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद नवाज ने कई सफल दी जिसमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बदलापुर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में शामिल हैं।