नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद देश में स्टारडम हासिल कर लिया था। इस फिल्म के बाद नवाज़ कई हिट फिल्मों में नज़र आ चुके हैं लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुए शो सेक्रेड गेम्स के बाद नवाज़ की लोकप्रियता विदेशों में भी बढ़ चुकी है। इस शो को भारत की पहली ओरिजिनल सीरीज के तौर पर प्रसारित किया जा रहा है और दुनिया भर के कई देशों में इस सीरीज़ को देखा जा चुका है। हाल ही में नवाज ने विदेशों में बढ़ती अपनी लोकप्रियता पर बातचीत की।

उन्होंने कहा कि ‘मैं रोम में तनीषा चटर्जी की अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहा था। उसी हफ्ते रोम में सेक्रेड गेम्स रिलीज़ हुआ था। दिलचस्प ये था कि न केवल वहां मौजूद भारतीय मेरी तारीफ कर रहे थे बल्कि रोम के स्थानीय इटैलियन लोग भी गणेश गायतोंडे की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे थे। वो मेरा किरदार का नाम लेकर चिल्ला रहे थे, मैंने कभी नहीं सोचा था कि विदेशी लोग मेरी परफॉर्मेंस के चलते मुझे इस स्तर पर पहचानने लगेंगे।’ उन्होंने आगे कहा  कि ‘ये भारत की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज़ है। मुझे लगता है कि ये शो दुनिया के कई हिस्सों में बनने वाले शो से कहीं बेहतर है। उन्होंने आगे कहा कि अनुराग कश्यप ने मुझे कहा है कि सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीज़न पहले से भी ज्यादा बड़ा और बेहतर साबित होगा। ये फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज में है।’

सेक्रेड गेम्स के एक सीन में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी। उन्होंने इस वेब सीरीज़ में गणेश गायतोंडे की भूमिका निभाई है।

गौरतलब है कि विक्रम चंद्रा के लंबे चौड़े उपन्यास Sacred Games पर ये वेब सीरीज आधारित है और अपने अंतरंग दृश्यों, हिंसा और धर्म और राजनीति को लेकर विस्फोटक कमेंट्स के चलते ये चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज़ में 1975 की इमरजेंसी, नसबंदी, बोफोर्स स्कैम और शाह बानो केस जैसी कुछ घटनाओं को नैरेटिव के हिसाब से इस्तेमाल किया गया है। दर्शकों में इस शो को लेकर जबरदस्त उत्साह है और अपने रिलीज के बाद से ही ये शो ट्रेंड कर रहा है। सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, कुब्रा सेट, राधिका आप्टे जैसे कलाकार नज़र आए थे। इस शो को अनुराग कश्यप के साथ ही साथ विक्रमादित्य मोटवाने ने भी डायरेक्ट किया था।

https://www.jansatta.com/entertainment/