बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने परिवार के साथ पब्लिक में बहुत कम दिखते हैं, ऐसे में अगर आप उन्हें मेलबॉर्न में पत्नी आलिया और बच्चे शोरा और यानी के साथ देखेंगे तो आप चौंक ही जाएंगे। सिद्दिकी अपने बच्चों संग अभी मेलबॉर्न में छुट्टिया मना रहे हैं। अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर ने अपनी रिपोर्ट में सिद्दीकी के हवाले से लिखा है, ‘पांच सालों में मेरा पहला फैमिली वोकेशन है।’ साथ ही सिद्दिकी ने बताया कि वे पहली बार अपने बच्चों को विदेश घुमाने लाए हैं।

सिद्दीकी ने कहा, ‘मैं फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहता हूं, इसलिए साथ में वक्त बिताना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर मुंबई में भी होता हूं तो भी मुश्किल होता है। लेकिन जब हम इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में थे तो हम लोग मेलबॉर्न बीच और जू गए। इसके साथ ही हमने शॉपिंग भी की।’ साथ ही उन्होंने कहा कि शोरा अब छह साल की हो गई है। इसलिए अब एक पिता के लिए यह जरूरी है कि वे उन्हें ऐसी जगह पर ले जाएं जो उसे याद रहे। शोरा हमेशा अपनी पढ़ाई और स्पोर्ट्स में बिजी रहती है। लेकिन बच्चों को भी ब्रेक देना चाहिए।

जब उनसे पूछा गया कि क्या शोरा भी आपकी तरह बॉलीवुड में आएगी तो उन्होंने कहा, ‘नहीं। शोरा और मेरी पत्नी का फिल्मों, उन पर चर्चा करने, मेरे सेट्स पर जाने और मेरे कॉ-स्टार्स से मिलने में कोई इंटरेस्ट नहीं है। मेरी बेटी को स्कैटिंग और फुटबॉल अच्छा लगता है, इसलिए हम लोग उसे उन दोनों खेल में ट्रेंड कर रहे हैं।’

Read Also: Freaky Ali के एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से प्यार करती हैं एमी जैक्सन

बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभी सोहेल खान की फ्रीकी अली में नजर आने वाले हैं। वे अपनी आने वाली मूवी में एमी जैक्सन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

Read Also: सलमान खान ने की नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ, कहा- वन-टेक अभिनेता हैं नवाजुद्दीन