Navya Naveli WorkOut Video: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं। यही कारण है कि जब भी नव्या हैंगआउट के लिए बाहर निकलती हैं, फैन्स उनके साथ एक तस्वीर लेने के लिए बेरकरार रहते हैं। फैन्स के जहन में नव्या को लेकर एक सवाल यह भी यह है कि वह बॉलीवुड में आखिर कब कदम रखेंगी? नव्या के एक्टिंग करियर को लेकर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। हालांकि इन दिनों नव्या अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। वीडियो में नव्या सड़क पर वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं। सड़क पर वर्कआउट करने के चलते सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
नव्या वीडियो में सड़क किनारे हैवी वर्कआउट बॉल्स से कसरत कर रही हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। वीडियो को न्यूयॉर्क में शूट किया गया है। नव्या के बैकग्राउंड में जिम नजर आ रही है तो वहीं सामने न्यूयॉर्क की सड़क दिख रही है। वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- आप प्लीज जिम ज्वॉइन कर लें और भारतीयों को शर्मिंदा न करें। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे नहीं पता कि आखिर क्यों चीप पब्लिसिटी के लिए ऐसा क्यों कर रही हो? वहीं एक इंस्टा यूजर लिखता है- यह केवल लोगों का ध्यान खींचना चाहती है, इसके पास जिम ज्वॉइन करने के लिए पैसा नहीं है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही नव्या नवेली नंदा ऋषि कपूर से मिली थीं। नव्या ने ऋषि और नीतू कपूर संग खाना खाते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। तस्वीर में कई अन्य लोग भी नव्या के साथ नजर आ रहे थे।