हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने IIM अहमदाबाद में MBA करने के लिए एडमिशन लिया और ये खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ साझा की। जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया। कहा जा रहा था कि पैसे और रुतबे का इस्तेमाल कर नव्या ने एडमिशन लिया है, इतना ही नहीं  सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनसे  कैट स्कोर का प्रूफ भी मांगा था। हाल ही में एक मीडिया इन्ट्रैक्शन के दौरान नव्या ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है।

नव्या ने कहा, “सोशल मीडिया एक बड़ा जरिया है, जिसका अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह वास्तव में पॉजिटिव बदलाव लाने की शक्ति रखता है। चूंकि आप आईआईएम का जिक्र लाए हैं, मैं ऐसे महान इंस्टीट्यूशन का हिस्सा बनने के पर खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हूं।” ट्रोलिंग के बारे में नव्या ने कहा कि अपनी लाइफ को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रखना उनकी मर्जी है और ऐसा करने के बाद अगर लोग उनके बारे में कुछ कहते हैं तो वो इससे नाराज नहीं होतीं।

नव्या के लिए फीडबैक है जरूरी

नव्या ने कहा, “नव्या ने कहा कि उनके लिए अपने और अपने काम के बारे में मिले फीडबैक को स्वीकार करना जरूरी है। “मुझे लगता है कि मेरे लिए यह देखना महत्वपूर्ण है कि लोग मेरे और मेरे काम के बारे में क्या कहते हैं। यह मुझे केवल एक बेहतर इंसान, एक बेहतर एंटरप्रेन्योर, एक बेहतर भारतीय बनाएगा। मुझे लगता है कि क्रिटिकल फीडबैक को सही तरीके से लेना हमारे लिए बहुत जरूरी है, इसलिए मैं लोगों की किसी भी बात का बुरा नहीं मानती।”

नव्या को लेकर कहा जाता है कि वो एक स्ट्रॉन्ग बैकग्राउंड और परिवार से आती हैं और इसका उन्हें फायदा होता है। इसके बारे में भी उन्होंने बात की और कहा,” मैं यह भी स्वीकार करती हूं कि मैं आज भारत में अधिकांश लोगों की वास्तविकता से बिल्कुल अलग हूं। मैं एक बहुत ही  स्ट्रॉन्ग  बैकग्राउंड वाले परिवार से आती हूं और मुझे मेरी उम्र की अन्य युवा महिलाओं की तुलना में बहुत अधिक अवसर दिए गए हैं।”

“मुझे लगता है लोगों के पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ न कुछ होगा। मेरे लिए खुले दिमाग का होना और उन सभी फीडबैक को अपने और अपने काम के बारे में बेस्ट तरीके से लेना जरूरी है ताकि मैं इस बात पर ज्यादा ध्यान न दूं कि लोग नकारात्मक रूप से क्या कहते हैं। मैं वास्तव में इसका इस्तेमाल अपना बेस्ट देने के लिए करती हूं।”