अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा किसी ना किसी कारण से अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नव्या की दिलचस्पी सामाजिक कार्यों में हैं। यहां तक कि वुमन एंपावरमेंट को लेकर उनका अपना एक प्रोजेक्ट भी है।
नव्या फिल्मों में आएंगी या नहीं इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन नव्या एक शो लेकर जरूर आ रही हैं। इसमें नव्या अपने स्पेशल गेस्ट के साथ अनसुनी कहानियां और किस्से सुनाने वाली हैं। इस शो से नव्या की नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन पॉडकास्ट डेब्यू करने जा रही हैं।
नव्या लेकर आ रही हैं पॉडकास्ट शो
दरअसल नव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ का ट्रेलर शेयर किया है। नव्या के इस शो में उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा गेस्ट के तौर पर आएंगी। नव्या ने जो ट्रेलर जारी किया है, उसमें नव्या, जया और श्वेता के बीच मजेदार बातों का सिलसिला चल रहा है। तीनों के बीच कुछ दिलचस्प खुलासे होंगे।
शो का प्रोमो आया सामने
प्रोमो के शुरूआत में जया बच्चन कहती हैं कि मेरी एक बहुत ही मजेदार कहानी है, क्या मैं इसे कह सकती हूं? इसके बाद श्वेता बच्चन कहती हैं कि श्वेता बच्चन अपना परिचय देती हैं वह कहती हैं कि मैं श्वेता बच्चन, नव्या की मां। इसके बाद जया भी खुद को नव्या की नानी बताते हुए परिचय देती हैं। इसके बाद जया बच्चन प्रोमो में कहती हैं कि मेरे छोटे-छोटे सीक्रेट्स हैं। इन दिनों प्यार की परिभाषा बदल गई है। मैं इन सबके लिए काफी बूढ़ी हो गई हूं। श्वेता और नव्या मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। फिर जया श्वेता की टांग खींचते हुए कहती हैं कि यह पैसे लेने में माहिर है।
करण जौहर ने किया प्रोमो पर रिएक्ट
नव्या नंदा के शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ के प्रोमो की करण जौहर ने तारीफ की है। करण ने कमेंट करते हुए लिखा कि आंटी जी सबसे अच्छी हैं। इसके साथ ही अनन्या पांडे ने भी पॉडकास्ट पर कमेंट किया है। अनन्या ने लिखा, पसंदीदा बता दें कि यह पॉडकास्ट 24 सितंबर से हर शनिवार को आईवीएम पॉडकास्ट और दूसरे ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा। यह शो एक ही परिवार के तीन जनरेशन की तीन अलग-अलग कहानियों को दिखाएगा। शो के प्रोमो में कहा गया है कि कि बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियां ऐसी कहानियां शेयर करने के लिए साथ आई हैं, जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी।