बॉलीवुड के उन स्टार्स की लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम शामिल किया जाता है, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। आलिया भट्ट से शादी करने के बाद उनकी लव लाइफ से जुड़े किस्से फिर भी कम हो गए हैं, लेकिन फैंस को अक्सर कुछ स्टार किड्स के साथ रणबीर कपूर के रिश्ते की कन्फयूजन रहती है। बी टाउन के कुछ स्टार्स को लेकर अक्सर यह गलतफहमी लोगों को होती है कि रणबीर की वह कजिन लगती हैं या फिर भतीजी। इनमें से एक नव्या नवेली नंदा भी हैं। फाइनली अब एक्टर ने इस बारे में खुद खुलासा किया है कि नव्या के साथ उनका क्या रिश्ता है?

डाइनिंग विद द कपूर्स का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो हर कोई बॉलीवुड के सबसे चर्चित परिवार की झलक पाने के लिए एक्साइटेड थे। खासतौर पर खाने के प्रति उनकी पसंद और नापसंद के बारे में फैंस रुचि के साथ जानना चाहते हैं। हालांकि, कई लोगों को इस बात की हैरानी हुई कि आखिर अमिताभ बच्चन के नाती-नातिन नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा इसका हिस्सा क्यों है। फाइनली अब रणबीर और नव्या नवेली का रिश्ते का नाम सभी को पता चल गया है।

डॉक्यूमेंट्री में कैमरे से बात करते हुए, श्वेता बच्चन-नंदा की बेटी, नव्या नवेली नंदा ने कपूर फैमिली के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि एक कैमरे में पांच पीढ़ियों को एक साथ देखना कोई आम बात नहीं है। मुझे इस बात की खुशी है कि हमें यह खास मौका अपने घर के बड़ों की वजह से मिला।

यह भी पढ़ें: 27 साल पहले रिलीज हुए गोविंदा के इस गाने को आज भी सुनते हैं लोग, दिल टूटे आशिकों का है पसंदीदा सॉन्ग

रणबीर कपूर ने नव्या की ओर इसारा करते हुए कहा, ‘वह मेरी कजिन है। ऐसा बिल्कुल मत कहो।’ एक्टर को सही करते हुए उनकी बहन रिद्धिमा कपूर सहानी ने कहा, ‘वह हमारी भतीजी है स्टूपिड।’ हालांकि, रणबीर ने मना करते हुए अपना सिर हिलाया और मजाकिया अंदाज में कहा, ‘तू मेरी कजिन है।’

इस बारे में बात करते हुए नव्या नवेली ने बताया कि ‘हम इस फैमिली ट्री से अरमान, अदार और रणबीर के साथ बड़े हुए हैं, लेकिन मेरे पास जहान है, मेरे पास… मैं भूल गई। हम वास्तव में इतने सारे हैं कि सच में ट्रैक रखना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन परिवार में हमारे बहुत सारे चाचा हैं, लेकिन उम्र का अंतर कम होने की वजह से मैं उन्हें अपना कजिन कहती हूं।’