बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी पर भड़कती दिख रही हैं। उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा उन्हें शांत कराती दिख रही हैं।

फोटोग्राफर पर क्यों भड़कीं जया बच्चन?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जया बच्चन एयरपोर्ट पर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान फोटो पत्रकार उन्हें घेर लेते हैं और उनकी फोटो लेने लगते हैं। तभी एक फोटोग्राफर अचानक ही लड़खड़ा जाता है, जिस पर जया बोलती हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोगुना तेजी से गिरो। आगे एक्ट्रेस कहती हैं कि आप लोग कौन हैं? कौन सी मीडिया से हैं?

फोटोग्राफर ने जब उन्हें अपने संस्थान का नाम बताया तो उन्होंने हैरान होकर पूछा कौन सा अखबार है? हालांकि इसके बाद नव्या ने अपनी नानी जया बच्चन के कान में कुछ कहा। इसके बाद जया बच्चन थोड़ी शांत हुईं। जया बच्चन और नव्या नवेली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जया बच्चन के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर जया बच्चन के इस तरह के बिहेवियर के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनको ज्यादा ही एंगर इशू है।’ ऋचा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘पागल लोग, फालतू में ऐसे लोगों के पीछे जाते हैं। ध्रुव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतना एटिट्यूड आखिर किसलिए? आप सेलेब्रिटी हो तो पैप्स तो आपके पीछे आएंगे ही।’

एक यूजर ने लिखा कि माना कि ‘माना कि आप एक कमाल की एक्ट्रेस हैं लेकिन इतना एटिट्यूड किस बात का है।’ सोनम नाम की यूजर ने लिखा कि ‘देवी जी आप घर से निकलती ही क्यों है?’ सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पब्लिक इन्हें ज्यादा ही बड़ा बना देती है।’

बता दें कि जया बच्चन जल्द ही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया, रणवीर और जया के अलावा, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम रोल में दिखेंगे।