बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन वह अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों नव्या अपने पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या सीजन 2’ को लेकर चर्चा में हैं। अपने इस पॉडकास्ट शो को नव्या अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता के साथ होस्ट करती हैं।

इस बार उनके भाई अगस्त्य नंदा भी इस डिस्कशन का हिस्सा बने थे। अपने इस पॉडकास्ट में नव्या समाज के कई मुद्दों और परिवार के बारे में खुलकर बात करती नजर आती हैं।

वहीं हाल ही के एपिसोड में नव्या  अमिताभ-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या के बारे में बात करती हुई नजर आईं। उन्होंने आराध्या बच्चन की जमकर तारीफ की है। नव्या ने बताया कि वह उनकी उम्र 12 साल है लेकिन वह अपनी उम्र से ज्यादा समझदार हैं। 

नव्या ने की आराध्या की तारीफ

नव्या नवेली नंदा ने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या सीजन 2’ के हालिया एपिसोड में नव्या ने बताया कि वह आराध्या को कोई सलाह नहीं देती क्योंकि वह खुद ही बहुत समझदार हैं नव्या ने कहा कि “पता नहीं मैं उसे सलाह दूंगी या नहीं लेकिन जब मैं 12 साल की थी, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे आराध्या की तरह हर चीज के बारे में इतनी जानकारी रही होगी। वह बहुत तेज दिमाग की है और मुझे लगता है कि उसकी उम्र में मुझे उतनी समझ चीजें नहीं पता थीं, जितनी उसे पता हैं। तो यह देखना वास्तव में बहुत अच्छा है कि पूरी पीढ़ी दुनिया के बारे में इतनी अधिक जागरूक हो गई है, समाज और अपने आस-पास की चीजों के बारे में इतनी अधिक जागरूक हो गई है, इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं उसे क्या सलाह दूंगा।”

वह बहुत कॉन्फिडेंट हैं

नव्या ने आगे कहा कि “आराध्या बहुत अधिक इंटेलिजेंट हैं। घर में बातें शेयर करने के लिए एक छोटी बहन होने से बहुत खुश हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उसे सलाह दे सकती हूं, वह बहुत कॉन्फिडेंट हैं और जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में काफी जागरूक है इसलिए मुझे लगता है कि यह काबिलेतारीफ है।” बता दें कि आराध्या बच्चन पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। उनको असकर ऐश्वर्या रा के साथ स्पॉट की जाती हैं।