पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर दिए गए अपने बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू चौतरफा घिर गए हैं। अब खबर है कि सोनी टीवी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ से उन्हें बाहर कर दिया है। सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत के दौरान कहा कि ‘उनके बयान की सभी लोगों ने निंदा की है…चैनल और शो को बेवजह इस विवाद में खींचा जा रहा था…जिसके बाद टीम ने फैसला किया कि शो को नवजोत सिंह सिद्धू से दूरी बना लेनी चाहिए…टीम ने कुछ एपिसोड अर्चना पूरण सिंह के साथ शूट भी कर लिया है।’
यह कहा था सिद्धू ने: बता दें कि बीते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर कायरता पूर्ण हमला किया था। इस हमले में हमारे 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। वहीं इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ‘मुट्ठी भर लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को दोषी ठहरा सकते हैं? यह एक कारयतापूर्ण हमला है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं…हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिन्होंने यह किया है उन्हें जरुर सजा मिलनी चाहिए’
सोशल मीडिया पर हुआ था विरोध: सिद्धू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने उनके बयान की निंदा की थी। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘द कपिल शर्मा शो’ के बहिष्कार की बात भी कही थी। कुछ लोगों ने मांग की थी कि सिद्धू को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए जबकि कई लोगों ने उस वक्त भी चैनल से अपील की थी कि सिद्धू को इस शो से बाहर कर देना चाहिए।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सोनी टीवी ने किसी विवाद पर कोई फैसला लिया है। इससे पहले भी सिंगर अनु मलिक का नाम मी टू कैपेन से जुड़ने के बाद सोनी टीवी ने उन्हें इंडियन आइडल 10 के जज से हटा दिया था।
