5 साल के बाद कपिल के शो में हुई नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी, अर्चना पूरण सिंह का रिएक्शन वायरल

2013 से कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहे नवजोत सिंह सिद्धू को साल 2019 में पुलवामा हमले पर अपने विवादित बयान के बाद शो छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली। अब 5 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल के शो में वापसी हुई है।

नवजोत सिंह सिद्धू पांच साल से ज़्यादा समय बाद कपिल शर्मा के शो में वापस आए हैं। मगर इस बार वो गेस्ट के तौर पर शो में शामिल हुए हैं। कपिल शर्मा के शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू मेहमान बनकर पहुंचे हैं। सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट पर खुद का एक टीज़र भी शेयर किया, जिससे अर्चना पूरण सिंह परेशान नजर आ रही हैं और कपिल से कहती हैं कि ये मेरी कुर्सी पर कब्जा करके बैठ गया है।

नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के टीजर में, सिद्धू को अर्चना की कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है। कपिल उनसे कहते हैं कि सुनील पाजी क्यों आप सिद्धू के कपड़े पहनकर उस कुर्सी पर बार बार बैठ जाते हैं। इस पर वो बताते हैं कि वो असली सिद्धू हैं। इसके बाद अर्चना पूरण सिंह आती हैं और कहती हैं, “कपिल, तू सरदार साहब से बोल, मेरी कुर्सी से उठ जाए, कबसे कब्ज़ा करके बैठ गए हैं।”

आपको बता दें, इस बार के एपिसोड में सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ-साथ हरभजन सिंह भी अपनी पत्नी के साथ नज़र शामिल होंगे। सिद्धू ने ये टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया तो लोग कमेंट करके अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हमें आपकी याद आई’ एक ने लिखा, “लीजेंड वापस आ गये हैं। हमें आपकी याद आई पाजी”। एक अन्य फैन ने लिखा, “आपको शो में वापस देखकर बहुत अच्छा लगा। आपके बिना यह शो वैसा नहीं रहा।” एक ने लिखा, “सरदारजी वापस आ गए हैं” तो एक ने लिखा “किंग वापस आ गए हैं”।

नवजोत सिंह 2013 में कलर्स चैनल के समय से कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहे हैं। हालाँकि, 2019 में, सेलिब्रिटी क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को शो तब छोड़ना पड़ गया जब उन्होंने पुलवामा हमले पर विवादित टिप्पणी की थी।

दरअसल पाकिस्तान की तरफ से हुए पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह ने पाकिस्तान का सपोर्ट किया जिसके बाद उन्हें लेकर बायकॉट का ट्रेंड शुरू हो गया। सिद्धू ने कहा था, “मुट्ठीभर लोगों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा, “यह हमला कायरतापूर्ण है और मैं इसकी दृढ़ता से निंदा करता हूं। कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती, जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”

इस बयान के तुरंत बाद, कई लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पूर्व क्रिकेटर की आलोचना की और कई लोगों ने कपिल शर्मा शो पर बैन लगाने की भी माँग की। हैशटैग, ‘बॉयकॉट सिद्धू’ ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा था। विवाद के बाद सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह को लिया गया, जो शो में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हैं। सिद्धू ने शो में वापसी तो कर ली है, लेकिन वे सिर्फ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए हैं।