The Kapil Sharma Show: राजनेता और टीवी पर्सनालिटी नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा शो से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह सिद्धू के पुलवामा हमले को लेकर दिया बयान बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो से सिद्धू को निकाले जाने के बाद उनकी जगह एक एक्ट्रेस की एंट्री भी हो गई है। यह एक्ट्रेस अभिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ काम भी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने शो के लिए दो एपिसोड की भी शूटिंग कर ली है। अब नवजोत सिंह सिद्धू ने भी शो से बर्खास्त किये जाने के मामले में चुप्पी तोड़ी है। नवजोत का कहना है कि उन्हें अभी तक चैनल की ओर से कोई भी निर्देश नहीं दिये गए हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह ने रिप्लेस किया है। कुछ घंटे पहले सोनी टीवी ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया था। जिसमें कपिल शर्मा एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का स्वागत करते नजर आ रहे थे।अर्चना ‘मोहब्बतें’, ‘अग्निपथ’, ‘मेला’, ‘बड़े दिल वाले’ और ‘कुछ कुछ होता है’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

वीडियो के साथ चैनल ने कैप्शन लिखा था- ‘हमने अर्चना पूरन सिंह का स्वागत किया।’ हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवालों से लिखा गया, ”सिद्धू के बयान के कारण बिना वजह शो पर प्रभाव पड़ता। इसलिए शो के साथ सिद्धू का नाता तोड़ दिया गया है। हमने अर्चना पूरन सिंह से रिप्लेसमेंट के बारे में बात भी की है। फिलहाल हमारे पास एपिसोड का बैंक तैयार है। फैसला क्रिएटिव को लेना है।”

वहीं अर्चना ने इस मामले को लेकर कहा, ”मुझे सिद्धू को रिप्लेस करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे इसके बारे में मीडिया के जरिए जानकारी मिली। मुझे अभी तक शो की टीम और चैनल से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।” अर्चना ने कहा कि उन्होंने केवल दो एपिसोड 9 और 13 फरवरी को शूटिंग की थी। लेकिन यह शूट पुलवामा आतंकी हमले से पहले हुआ था।

वहीं सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, ”’मुझे विधानसभा सत्र के लिए जाना है। जिसके चलते मैं कपिल शर्मा शो की शूटिंग नहीं कर पाऊंगा। उन्हें दो एपिसोड के लिए किसी अन्य के साथ शूटिंग करनी होगी। मेरे पास बर्खास्त होने को लेकर चैनल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। मैंने जो कहा है मैं उस पर टिका हूं, आज भी और कल भी।”

कॉमेडियन भारती ने इस बारे में कहा, ”सिद्धू जी अब शो का हिस्सा नहीं रहे जानकर बेहद दुख हुआ। फिलहाल हमारे पास अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है। हमारा अगला शूट 20 फरवरी होगा। जिसके बाद ही साफ होगा कि मास्टर सीट पर कौन बैठता है।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के रिसेप्शन में साथ दिखे जितेंद्र और धर्मेंद्र, दूसरे सितारों ने भी बिखेरी चमक