कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को हाल ही में डॉक्टर्स ने कैंसर मुक्त बताया है। इसके बाद नवजोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि घरेलू इलाज जैसे हल्दी, नीम के पत्ते आदि से उनकी पत्नी का 4 स्टेज कैंसर ठीक हो गया है। उनका ऐसा कहना उन पर भारी पड़ रहा है। पहले डॉक्टरों ने उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की थी और अब छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने उनके इस दावे को लेकर उनकी पत्नी को 850 करोड़ का नोटिस भेजा है।
मांगनी पड़ेगी माफी और देने होंगे सबूत
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने नवजोत से माफी मांगने को कहा है साथ ही उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है। उन्हें सात दिन का वक्त दिया है और कहा है कि पत्नी के कैंसर के घरेलू इलाज को लेकर उन्होंने जो दावे किए उन्हें उनके सबूत पेश करने होंगे।
बता दें कि इस लीगल एक्शन से पहले टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की तरफ से एक एडवाइजरी जारी कर हल्दी, नीम और जो डाइट में बदलाव सिद्धू ने बताए थे, उन नुख्सों को कैंसर के इलाज के लिए खारिज किया था।
क्यों शुरू हुआ विवाद?
बता दें कि सबसे पहले सिद्धू अपनी पत्नी के साथ कपिल शर्मा के शो में आए थे, जहां उन्होंने कहा था कि 40 दिनों के अंदर उनकी पत्नी का कैंसर कड़ी डाइट और कुछ घरेलू नुस्खों से ठीक हो गया है। इसके बाद उन्होंने कहा था नीम, नींबू, बीटरूट, हल्दी, कार्ब फ्री डाइट आदि को लेकर कहा था कि उनकी पत्नी का इन सब से कैंसर जड़ से ठीक हो गया।
जैसे ही सिद्धू का ये बयान वायरल हुआ मेडिकल प्रोफेशनल ने उनके खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की। कैंसर के डॉक्टर्स ने उनके इलाज के दावों को खारिज कर दिया और बताया कि उनकी पत्नी का कैंसर का पूरा इलाज हुआ है, वह केवल किसी घरेलू इलाज से ठीक नहीं हुई हैं।
सिद्धू ने यह भी कहा कि डॉक्टर भगवान के समान होते हैं। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने भी एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में हल्दी, नीम और डाइट में बदलाव जैसे घरेलू नुस्खों से कैंसर के इलाज के दावों को खारिज किया गया है। साथ ही ये भी कहा कि ये झूठे दावे भ्रम पैदा कर सकते हैं और कैंसर रोगियों को दवा बंद कर ये घरेलू इलाज करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, जिससे उनके जीवन को खतरा हो सकता है।
सिद्धू ने दी सफाई
हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू ने सफाई देते हुए अपना पक्ष भी रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लोगों को बताया कि उनकी पत्नी ने ये नुस्खे मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह के बाद अपनाए। उन्होंने ये भी कहा कि केवल डाइट ही कैंसर का इलाज नहीं है, मेडिकल हेल्प जरूरी है।