पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू करीब छह साल बाद एक बार फिर से कपिल शर्मा के शो में वापसी करने जा रहे हैं। इस बार वे नेटफ्लिक्स पर दिखाए जाने वाले कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अर्चना पूरन सिंह के साथ नजर आएंगे। अर्चना और नवजोत दोनों ही इस बार कपिल के शो के परमानेंट गेस्ट नेंगे।
नेटफ्लिक्स ने जब The Great Indian Kapil Show के तीसरे सीज़न की घोषणा की तब से फैंस बहुत खुश थे। फिर शो का प्रोमो आया जिसने हर किसी को चौंका दिया, क्योंकि पहली बार सिद्धू और अर्चना दोनों एक साथ कपिल के शो में नजर आने वाले हैं। अब सिद्धू ने भी अपने यूट्यूब व्लॉग में इस वापसी का जिक्र किया और दावा किया कि करीब 13 साल पहले कपिल शर्मा को उनका पहला शो दिलवाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
कपिल शर्मा को पहला शो दिलाने में नवजोत सिंह सिद्धू की भूमिका
सिद्धू ने बताया कि जब वह The Great Indian Laughter Challenge के जज थे, तभी कपिल शर्मा और भारती सिंह जैसे टैलेंट सामने आए थे। उन्होंने कहा,
“कपिल की पहचान Laughter Challenge से बनी, लेकिन Comedy Circus में उसका शोषण हुआ – उसे खुद की पहचान नहीं मिल रही थी।”
सिद्धू ने आगे बताया, “Bigg Boss के बाद कपिल मेरे पास आया और बोला – ’पाजी, एक रिक्वेस्ट है। अगर आप मेरे शो का हिस्सा बनें तो चैनल मुझे अपना इंडिपेंडेंट शो देगा।’” यह चैनल था Colors, और उस वक्त उसके प्रमुख थे राज नायक साहब। सिद्धू ने कहा, “हमने ब्रेकफास्ट पर मुलाकात की, और मैंने हामी भर दी।”
धर्मेंद्र को पहले गेस्ट के तौर पर लाने का सुझाव मैंने दिया- सिद्धू
सिद्धू ने बताया कि शो के शुरुआती दिनों में उन्होंने न केवल कपिल को फॉर्मेट और प्रेजेंटेशन के आइडियाज दिए थे बल्कि शो के पहले एपिसोड में धर्मेंद्र को बुलाने का आइडिया भी उनका था। सिद्धू ने कहा, “धर्मेंद्र जब शो में आए और अपने जीवन से जुड़े किस्से साझा किए, तब TRP आसमान छू गई।”
सिद्धू ने यह भी जोड़ा कि वे राजनीतिक जिम्मेदारियों की वजह से इस शो से अलग हो गए थे लेकिन “लोगों का प्यार मुझे दोबारा वापस खींच लाया।”
‘कभी नहीं भूल पाऊंगी’, एक्स हसबैंड के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुईं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे
अर्चना पूरन सिंह को हटाने की कोई बात नहीं थी- सिद्धू
सिद्धू ने यह भी साफ किया कि उनकी वापसी के साथ अर्चना को शो से हटाए जाने की बातें बेबुनियाद थीं। सिद्धू ने कहा, “जब Netflix से बातचीत हुई, उस वक्त मैंने सिर्फ एक बात कही– मैं मां दुर्गा का भक्त हूं, मैं किसी स्त्री के रोजगार छिनने की वजह कैसे बन सकता हूं?”
सिद्धू ने आगे कहा, “मैंने खुद प्रोड्यूसर्स से कहा कि अर्चना को शो में रखें और अब हम दोनों साथ नज़र आएंगे।”
सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक की भी होगी वापसी
सिद्धू ने आगे बताया कि सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक भी शो में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम सब एक ही इंजन के पुर्जे हैं।”
21 जून से नेटफ्लिक्स पर आएगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है कि कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह के साथ The Great Indian Kapil Show 21 जून से, रात 8 बजे, Netflix पर स्ट्रीम होगा।
विवाद के बाद हो रही है सिद्धू की वापसी
आपको याद दिला दें साल 2019 में हुए पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर।
