THE KAPIL SHARMA SHOW: इंडस्ट्री में चर्चा तेज है कि नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से हटा दिया गया है। पुलवामा हमले को लेकर दिए एक विवादित बयान के बाद लोगों ने सोनी चैनल को बायकॉट करने की धमकी दी थी। लोगों का कहना था कि यदि सिद्धू को शो से नहीं हटाया गया तो वह चैनल को देखना छोड़ देंगे। हालांकि बीते शनिवार-रविवार के एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू ही नजर आए थे। लेटेस्ट एपिसोड में ‘टोटल धमाल’ फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनी थी। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने माधुरी दीक्षित को इशारों ही इशारों में राजनीति में आने का न्यौता दिया।

कपिल के शो में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख और निर्देशक इंद्र कुमार ने शिरकत की थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने हमेशा की तरह ‘टोटल धमाल’ के सितारों का भी स्वागत शायरी से किया। सिद्धू ने माधुरी की तारीफ में एक शायरी बोली। जिसमें उनकी बातों में एक्ट्रेस के राजनीति में आने की निमंत्रण छिपा था। सिद्धू ने शायरी में कहा, ”जब बात होगी डांस की सबसे पहले आपका ही नाम जाएगा, आपकी खूबसूरती देखकर चांद भी शरमा जाएगा। यदि आप राजनीति में आ जाएं तो सारा विपक्ष आपके पक्ष में आ जाएगा।”

कपिल शर्मा ने भी सिद्धू को उनकी शायरी को लेकर तंज कसा। कपिल ने अपना पंच बोलते हुए कहा, ”आप चुनाव से पहले राजनीति की बात कर रहे हैं। मौका देखकर चौका मार रहे हैं।” बता दें कि कपिल शर्मा का शो इन दिनों विवादों में घिर गया है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बर्खास्त कर दिया गया है। सिद्धू की जगह शो में अर्चना पूरन सिंह की एंट्री हुई है। हालांकि अर्चना का कहना है कि उन्हें अभी तक चैनल की ओर से कोई ऑफशियल जानकारी नहीं मिली है। अर्चना ने सिर्फ दो एपिसोड के लिए शूटिंग की है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

दीपिका पादुकोण से कपिल शर्मा तक, साल 2018 में इन 26 सेलेब्स ने की शादियां, 5 रहीं सबसे लोकप्रिय