टाइम्स नाऊ समिट के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी शिरकत की जहां उन्होंने एंकर नविका कुमार के ढेरों सवालों के जवाब दिए। इस बीच कंगना से ये सवाल भी किया गया कि जब बीएमसी एक्ट्रेस का घर तोड़ रही थी तब उन्हें सपोर्ट करने वो लोग क्यों नहीं आए जिन्हें वो अपना दोस्त कहती हैं। इस पर कंगना रनौत ने न सिर्फ जवाब दिया बल्कि नाम लेकर बताया कि वो कौन लोग हैं जो उन्हें सपोर्ट करते हैं।

कंगना ने कहा ‘देखिए मैं बताना चाहती हूं कि इंडस्ट्री में मेरे बहुत ही कम लोग दोस्त हैं।’ इस पर नविका कुमार ने सवाल किया कि ‘फिर आपके साथ उस वक्त कोई खड़ा नहीं हुआ जब आपका घर और ऑफिस तोड़ा जा रहा था? चूं नहीं निकली किसी की।’

इस पर कंगना ने जवाब दिया, ‘अगर आप सिर्फ उन्हीं को देखें जो यंग फैन फॉलोइंग है, लेकिन वह अलग बात है पर मेरे कई दोस्त हैं जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया, मुझे सपोर्ट किया। मिस्टर प्रसून जोशी जी, मिस्टर विजेंद्र प्रसाद, बहुत से लोग हैं। मैं फिल्में बनाती हूं, मेरा 200 लोगों का क्रू है तो हां मेरे भी लोग हैं, जो मुझे सपोर्ट करते हैं।’

नविका ने आगे पूछा ‘वीर सावरकर- सेल्यूलर जेल’ ये क्या था? क्या ट्विटर की दुनिया से कंगना रनौत बाहर आ गई हैं या फिर ये कोई पॉलिटिकल तरीका है। इस सवाल को सुन कंगना रनौत हंस पड़ती हैं और कहती हैं- ‘आप क्या समझ रही हैं मैं कोई मिनिस्टर वगैरा हूं क्या?’ इस पर नविका कहती हैं- ‘शायद इस राह पर हैं।’

इस दौरान कंगना ने ये भी बताया कि वह किसे सुपरस्टार मानती हैं। कंगना ने बताया- ‘मैं जिस फैमिली से आती हूं वहां पीएम को सुपरस्टार माना जाता है। मेरे परिवार के लिए पीएम सुपरस्टार हैं और हमेशा रहेंगे। मेरी फिल्म का जब मुहूर्त था उसमें मेरे माता-पिता ही थे जिन्होंने सब कुछ संभाला वह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन था।’

इस बीच नविका कुमार ने कंगना से पूछा – ‘सुपरस्टार कंगना रनौत को भी लगता है कि पीएम सुपरस्टार हैं? जैसे कि आपकी फैमिली भी मानती है।’ कंगना जवाब में कहती हैं- ‘बेशक, पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय लीडर हैं। इसमें कोई शक नहीं है। ये हमारा सौभाग्य है कि उन्हें हमने पाया है अपने देश के लिए। मुझे लगता है वे हमारे देश को वहां ले गए हैं जहां खड़े होकर हम बहुत गर्व करते हैं।’