साउथ सिनेमा के नेचुरल स्टार नानी (Nani) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द पैराडाइज’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। ये एक तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे 26 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिंदी सहित कई भाषाओं में डब किया जाएगा। इसमें सोनाली कुलकर्णी भी हैं। वहीं, संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने द्वारा बनाया गया है। फिल्म का निर्माण बड़े स्तर पर किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग जंगलों में की जा रही है साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया है। इसके बारे में हम नहीं बल्कि खुद सिनेमेटोग्राफर सीएच साई ने बताया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
नानी की फिल्म ‘द पैराडाइज’ का जबसे ऐलान किया गया है तभी से इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। ये इस साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है। यह फिल्म ‘दसरा’ श्रीकांत ओडेला और नेचुरल स्टार नानी की ब्लॉकबस्टर के बाद ग्रैंड री-यूनियन है। इस मूवी को ओडेला ही नहीं बल्कि नेचुरल स्टार नानी के करियर की भी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है। ‘द पैराडाइज’ की सिनेमैटोग्राफी सीएच साई कर रहे हैं उन्होंने इसके बारे में कुछ दिलचस्प बातें भी बताई है।
शूट से पहले बनवाया स्कैच
सीएच साई ने बताया कि वो हमेशा शूट से पहले स्कैच बनाते हैं ताकि उन्हें यह अंदाजा हो सके कि ‘द पैराडाइज’ कैसा दिख सकता है। उन्होंने बताया कि श्रीकांत के आइडियाज के आधार पर उन्होंने कई चीजें इस्तेमाल की ताकि समझ सकें क्या काम करेगा और क्या नहीं। उन्होंने असल जिंदगी से भी कुछ रेफरेंस लिए हैं। सिनेमैटोग्राफर ने फिल्म में एआई का भी इस्तेमाल किया है और कहा कि इससे फिल्म के लिए सही चीज चुनने से पहले अलग-अलग विकल्प भी मिले हैं।
इसके साथ ही सिनेमैटोग्राफर साई ने शिवकर्थिकेयन और नानी के बारे में कहा कि शिवकर्थिकेयन के साथ काम करना उनके लिए आसान रहा। वो बहुत ही नेचुरल हैं। वहीं नानी को उन्होंने सुपर रियल बताया। साई ने नानी को लेकर कहा कि उन्हें कोई खास ध्यान नहीं भी दिया जाए, तब भी वह पूरी मेहनत और 100% एनर्जी देते हैं। शूट के आखिरी दिन तक वह पूरी तरह से जुड़े रहते हैं।
जंगलों में की गई शूटिंग
इसके अलावा उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान की चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा कि द पैराडाइज की शूटिंग जंगलों के साथ ही अलग-अलग खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है। ड्रामा के लिए मेकर्स का पूरा ध्यान बड़े और शानदार फ्रेम्स पर था। उन्हें ‘द पैराडाइज’ के लिए अपनी अलग विज़ुअल दुनिया बनानी पड़ी। दर्शकों को उस दुनिया पर यकीन दिलाना एक अलग चुनौती थी।
8 भाषाओं में रिलीज होगी ‘द पैराडाइज’
SLV सिनेमा के सपोर्ट से बनी ‘द पैराडाइज’ का डायरेक्शन दूरदर्शी श्रीकांत ओडेला ने किया है और म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का है। इसे 8 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स का मानना है कि ये अपनी शानदार टीम और ग्लोबल पहुंच के साथ यह फिल्म सिनेमाई अनुभव को नया अंदाज़ देने और दर्शकों को नई दुनिया में लेकर जाने का वादा करती है। कौन हैं Jessica Hines? जिसके साथ आमिर खान के भाई ने लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप, कहा- ‘उनसे एक बेटा भी है’