National Film Award 2024:16 अगस्त को सिनेमा की दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान हुआ। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं में ए.आर रहमान, अरिजीत सिंह, साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी, नित्या मेनन,मनोज बाजपेयी, शर्मीला टैगोर, सूरज बड़जात्या, प्रीतम, नीन गुप्ता आदि का नाम शामिल है। इस सम्मानित अवॉर्ड को जीतने के बाद हर किसी ने खुशी जाहिर की है।
किसी को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में अवॉर्ड मिला, तो किसी को बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट सिंगर और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर की कैटेगरी में। बता दें कि विजेताओं को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित तो किया ही जाता है, इसके साथ ही उन्हें अच्छी खासी प्राइज मनी भी दी जाती है। जो हर कैटेगरी के लिए अलग होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस कैटेगरी के विजेता को कितने प्राइज मनी के नाम पर कितने रुपये दिए जाते हैं।
प्राइज मनी
बेस्ट डायरेक्टर: 2,50,000 रुपए
बेस्ट एक्टर- 2,00,000 रुपये
बेस्ट एक्ट्रेस- 2,00,000 रुपये
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- 2,00,000 रुपये
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- 2,00,000 रुपये
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- 2,00,000 रुपये
बेस्ट प्लेबैक सिंगर- 2,00,000 रुपये
बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर- 2,00,000 रुपये
बेस्ट फीचर फिल्म- 2,50,000 रुपए
बेस्ट एंटरटेनिंग फिल्म- 2,00,000 रुपए
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- 3,00,000 रुपये
बेस्ट प्रोड्यूसर- 2,00,000 रुपये
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- 2,00,000 रुपये
बेस्ट शॉर्ट फिल्म- 2,00,000 रुपये
बेस्ट डायरेक्शन- 3,00,000 रुपये
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- 2,00,000 रुपये
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले विजेताओं और किन कैटेगरी में उन्हें सम्मानित किया गया, सभी इस लिस्ट में पढ़ें-
बेस्ट फिल्म प्रावइडिंग होसलम एंटरटेनमेंट- कांतारा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम- ब्रह्मास्त्र-1
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड- एआर रहमान- पीएस-1
बेस्ट साउंड डिजाइन- एआर रहमान- पीएस-1
बेस्ट मेल सिंगर- अरिजीत सिंह-केसरिया- ब्रह्मास्त्र-1
बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी- कांतारा
बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- तिरूचित्रमबलम
बेस्ट एक्ट्रेस- मानसी पारेख- कछ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता-ऊंचाई
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ
बेस्ट एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा
बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2
बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- प्रमोद कुमार- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2
बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1
नॉन फीचर की कैटेगरी में विजेताओं की लिस्ट…
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- बीरुबाला, हरगिला (असम)
बेस्ट स्क्रिप्ट- कौशिक सरकार- मोनो नो अवेयर
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज-फुर्सत हिंदी
बेस्ट डायरेक्शन- मैरियम चैंडी- फॉर्म दे शेडो
बेस्ट शॉर्ट फिल्म- औन्येता (असम)
बेस्ट नॉन फीचर सोशल और पर्यावरण वैल्यू- ऑन द ब्रिंक सीजन 2 – गरियाल
बेस्ट डॉक्युमेंट्री- मॉर्मस ऑफ द जंगल (मराठी)