हार्दिक पंड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। लोगों का कहना था कि उन्होंने हार्दिक के साथ गलत किया है। इतना ही नहीं इस बीच नताशा के एक्स और एक्टर अली गोनी का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें अली उनके लिए इमोशनल नजर आ रहे थे। इसे लेकर भी कहा जा रहा था कि नताशा ने पहले अली की जिंदगी खराब की और अब हार्दिक की। अब हाल ही में हार्दिक पंड्या और जैस्मिन वालिया के अफेयर की खबर सामने आई, जिसके बाद नताशा ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
नेटिजन्स ने हार्दिक से अलग होने के लिए नताशा को ही दोषी ठहराया था, लेकिन जब हार्दिक और जैस्मिन की कुछ तस्वीरें आईं तो नेटिजन्स की सोच बदल गई और अब वो नताशा के लिए भला बुरा बोलने के लिए शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। ऐसे में अब नताशा ने लिखा है कि भगवान सही समय पर सब करता है।
शुक्रवार को नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वो कह रही हैं, “जब समय सही होता है, भगवान ये करते जरूर हैं। हमें थोड़ा रुकना होगा, हमें रुकना होगा क्योंकि जिस पल हम रुकते हैं, हम भगवान पर सब छोड़ देते हैं। हम उन्हें उनका काम करने देते हैं और जब हम धीमे होंगे तभी हम तेजी से आगे बढ़ पाते हैं।”
इस वीडियो के साथ नताशा ने कैप्शन में लिखा, “हम ही हैं जो यह सोचकर चीजों को जल्दी करने की कोशिश करते हैं कि हमारे पास समय नहीं है, कि हम चीजों को खो देंगे, लेकिन एकमात्र चीज जिसे हम इस जल्दबाजी में खो सकते हैं वह है भगवान का आशीर्वाद। तो आराम से करो, भगवान हमेशा समय पर आते हैं।”
किसे डेट कर रहे हार्दिक?
हार्दिक पंड्या का नाम सिंगर जैस्मिन वालिया से जोड़ा जा रहा है। ये खबर तब फैली जब दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर और वीडियो शेयर की, जिसमें लोकेशन और बैकग्राउंड एक ही था। इसके साथ ही जैस्मिन ने एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उनके पास एक बाजू नजर आ रही है, जिस पर टैटू बना है, वो टैटू जो हार्दिक पंड्या की बाजू पर बना है।