बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नताशा और हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य संग डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हें अगस्त्य (Agastya Pandya) हार्दिक की गोदी में हैं। हार्दिक और नताशा वीडियो में ‘डोन्ट रश (Don’t Rush Challenge)’ चैलेंज पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic Instagram) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। नताशा के इस वीडियो को अब तक ढ़ाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। नताशा और हार्दिक के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो में जहां नताशा व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप और जीन्स में नजर आ रही हैं, वहीं, हार्दिक ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स में हैंडसम लग रहे हैं।
वहीं, अगस्त्य व्हाइट कपड़ों में काफी क्यूट लग रहे हैं। बता दें, नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Instagra) ने साल 2020 में एक-दूसरे के साथ शादी रचाई थी। 30 जुलाई को नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था।
View this post on Instagram
बता दें, एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने साल 2013 में फिल्म ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित ‘सत्याग्रह’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 2014 में नताशा बिग बॉस में नजर आईं। एक्ट्रेस का बादशाह के साथ ‘डीजे वाले बाबू’ गाना सुपरहिट रहा था। 2016 में नताशा फिल्म ‘7 Hours To Go’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक कॉप का किरदार निभाती नजर आईं थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
2019 के आखिर में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक (Natasa Satankovic Video) को प्रपोज कर, सबको चौंका दिया था। ‘नच बलिए’ के नौवें सीजन में नताशा स्टेनकोविक अली गोनी के साथ नजर आईं थीं। साल 2019 के आखिर में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज कर, सबको चौंका दिया था। 2020 में दोनों ने शादी रचा ली थी।

