कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर शनिवार को अनुपम खेर और नसीरूद्दीन शाह के बीच जुबानी तीर चले। हालांकि बाद में दोनों में सुलह हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शाह ने अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए कहा था, ”वह व्यक्ति जो कभी कश्मीर में नहीं रहा, उसने कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ाई शुरू की है। अचानक से वह एक विस्थापित व्यक्ति बन गए।” इस पर अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, ”शाह साहब की जय हो। इस लॉजिक से तो एनआरआई लोगों को भारत के बारे में बिलकुल बात नहीं करनी चाहिए।”
Shah Saab ki Jai Ho. By that logic NRI’s should not think about India at all.:) Naseeruddin Shah on Anupam Kher https://t.co/UtQrtZ66we
— Anupam Kher (@AnupamPkher) May 27, 2016
इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में काफी हंगामा हो गया। हालांकि बाद में नसीरूद्दीन शाह और अनुपम खेर दोनों ने इस तरह के बयान से इनकार किया। नसीरूद्दीन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा, ”मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। यह सब गलत खबर है।”
I have not said any such thing, this is all misreporting :Naseeruddin Shah on his statement on Anupam Kher pic.twitter.com/8mNABd6cHc
— ANI (@ANI_news) May 28, 2016
अनुपम खेर ने भी कहा कि नसीरूद्दीन शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। खेर ने कहा, ”मैंने नसीरूद्दीन से संपर्क किया। उन्होंने इस तरह का बयान देने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जब मैं इतने सालों तक कुछ नहीं बोला तो अब क्यों कहूंगा।”
I contacted Naseeruddin Shah,he has denied making such statements: Anupam Kher to ANI
— ANI (@ANI_news) May 28, 2016
He(Naseer) told me when I have never said all this for so many years then why will I say now?: Anupam Kher to ANI
— ANI (@ANI_news) May 28, 2016
नसीरूद्दीन शाह के बयान की खबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया था। वे भी अब सोशल मीडिया के निशाने पर है।

