सुनील दत्त ने एक अभिनेता के तौर पर भारतीय सिनेमा को बहुत कुछ दिया। उनकी फिल्में आज भी बेहद पसंद की जाती हैं। उन्होंने हर तरह के किरदार को पर्दे पर उतारा। सुनील दत्त निजी ज़िंदगी में भी बड़े खुशमिजाज किस्म के इंसान थे। वो मजाक भी खूब किया करते थे। एक बार उन्होंने अपनी पत्नी अभिनेत्री नरगिस दत्त से ऐसा मजाक किया था कि नरगिस बेहद परेशान हो उठी थीं। नरगिस उन्हीं से उनका पता पूछ रही थीं और वो उन्हें बताने के बजाए इंतजार करवाते रहे थे।
ये किस्सा है फिल्म हमराज की शूटिंग के समय का। इस फिल्म में सुनील दत्त को एक सीन में 110 साल की बूढ़े का किरदार निभाना था और उनके मेकअप मैन ने उनका मेकअप कर दिया था। इसी बीच नरगिस सेट पर आईं और सुनील दत्त को बुजुर्ग समझकर बाबा कह दिया था।
सुनील दत्त के मेकअप मैन और फोटोग्राफर रहे पंढरी जुकर ने बीबीसी से बातचीत में इस दिलचस्प किस्से का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था, ‘फिल्म हमराज के लिए मैं उनके 110 साल के बूढ़े के किरदार के लिए मेकअप कर रहा था। तभी उनसे मिलने नरगिस जी आ गईं। उन्होंने दत्त साहब से ही पूछ लिया कि बाबा दत्त साहब कहां हैं।’
उन्होंने आगे बताया था, ‘ये सुनते ही दत्त साहब ने मुझे कुछ न बताने का इशारा किया और पूरे दो घंटे के इंतजार के बाद नरगिस चलने लगीं तो मुझे बुरा लगा। मैंने नरगिस जी को कहा कि दत्त साहब आपके बगल में ही हैं। यह सुनते ही नरगिस हैरान हो गईं और दत्त साहब जोर से हंसने लगे।’
इसके बाद नरगिस ने पंढरी जुकर के पास आकर कहा था, ‘आपने मेरे पति का ऐसा मेकअप किया कि पत्नी होते हुए भी मैं उन्हें नहीं पहचान पाई।’ इसके बाद नरगिस ने अपनी कीमती घड़ी पंढरी जुकर को बतौर निशानी दी थी।
सुनील दत्त और नरगिस दत्त की प्रेम कहानी बहुत ही खूबसूरत रही। दोनों को फिल्म मदर इंडिया के सेट पर प्यार हुआ और उसके कुछ समय बाद ही साल 1958 में उनकी शादी हो गई। मदर इंडिया अभी रिलीज नहीं हुई थी और दोनों की शादी का फिल्म की पब्लिसिटी पर असर पड़ सकता था क्योंकि फ़िल्म में नरगिस सुनील दत्त की मां बनीं थीं। शादी की गुप्त रखा गया और एक साल बाद इस शादी को सार्वजनिक किया गया।