संजय दत्त की मां, नर्गिस दत्त अपने दौर की सबसे सफल और प्रभावशाली अभिनेत्रियों में शुमार थी। 1981 में संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी के प्रीमियर से तीन दिन पहले ही नर्गिस की मृत्यु कैंसर से हो गई थी। संजय दत्त की बायोपिक में दिखाया गया है कि नर्गिस जब न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही थी तब वे संजय दत्त के लिए ऑडियो मेसेज रिकॉर्ड किया करती थी। हाल ही में संजय दत्त का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है। ये वीडियो 1991 का है और इस वीडियो में संजय दत्त अपनी मां की मृत्यु के बारे में बात करते हुए देखे जा सकते हैं।

इस वीडियो में नौजवान संजय कहते हैं कि जब मेरी मां का निधन हुआ तो मैं रोया नहीं था क्योंकि ड्रग्स के चलते मुझमें कोई इमोशंस नहीं थे। लेकिन एक बार हम लोग एक ग्रुप में बैठे हुए थे और उस दौरान मेरे एक दोस्त ने मेरी मां का ऑडियो टेप चला दिया। ये टेप सुनकर मुझे पुरानी यादें ताजा होने लगी और मेरे अंदर जो भी गुबार था वो बाहर आने लगा, दो साल बाद मैं उस टेप को सुनकर फूट -फूट कर 4-5 घंटों तक रोता रहा था और जब मैंने होश संभाला तो मुझे एहसास हो गया था कि मैं अब बदला हुआ इंसान हो चुका हूं।’

अपनी मां के मरने के दो साल बाद फूट फूटकर रोए थे संजय दत्त[/caption]

गौरतलब है कि संजय दत्त के इस इंटरव्यू के दौरान नरगिस के उस आखिरी संदेश को भी चलाया गया जो उन्होंने संजय दत्त के लिए रिकॉर्ड किया था। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज़ से ज्यादा जरूरी है – विनम्रता, अपना कैरेक्टर बनाए रखना और कभी शो ऑफ न करना। हमेशा विनम्र बने रहो और अपने से बड़ों की इज्ज़त करो। ये वो चीज़ हैं जो तुम्हें ज़िंदगी में दूर तक ले जाएगी और तुम्हें तुम्हारे काम में मजबूती प्रदान करेंगी।

फिल्म संजू में भी ये दिखाया गया है कि कैसे नरगिस के आखिरी मेसेज ने संजू को ड्रग एडिक्शन से निकलने में मदद की थी। हालांकि फिल्म में दिखाया गया मेसेज ओरिजिनल मेसेज से बिल्कुल अलग था। गौरतलब है कि इस फिल्म ने रिलीज़ होने के बाद से ही कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं। संजू 2018 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और माना जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

https://www.jansatta.com/entertainment/