बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड छोड़े जाने की खबरों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। खबरें आ रही थीं कि नरगिस ने हमेशा के लिए बॉलीवुड को छोड़ दिया है, लेकिन नरगिस ने गुरुवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली मूवी ‘बैंजो’ का पोस्टर शेयर करके इन पर विराम लगा दिया है। बता दें, नरगिस अजहर और हाउसफुल-3 का प्रमोशन बीच में ही छोड़कर अपने होमटाउन न्यूयार्क चली गई थीं। जिसके बाद से नरगिस के बॉलीवुड को छोड़ने की खबरें आने लगी थीं।
बॉलीवुड लाइफ.कॉम ने एक सुत्र के हवाले से लिखा है, ‘अजहर की टीम उस वक्त हैरान हो गई थी, जब नरगिस ने बताया कि उसे चोट लगी है और वह फिल्म का प्रमोशन नहीं कर सकती। लेकिन एक दोस्त ने बताया कि उन्हें नर्वस ब्रेक डाउन हुआ है। इसके बाद उन्होंने अपना बैग पेक किया और अपने होमटाउन न्यूयार्क चली गईं। उन्होंने अपने दोस्तों को बताया कि वह काम करने के मूड में नहीं है। वह देश से बाहर रहना चाहती है। उन्होंने बैंजो के प्रोड्यूसर्स से कहा कि वह वापस आएगी तो फिल्म की शूटिंग करेगी। फिल्म 97 फीसद पूरी हो चुकी है, कुछ सीन शूट होने बाकी हैं।’
सूत्रों के मुताबिक, वे फिल्ममेकर उदय चोपड़ा से शादी करने वाली थीं, लेकिन चोपड़ा ने शादी करने से इनकार कर दिया। नरगिस जल्द ही उदय से शादी करने की घोषणा करने वाली थीं, लेकिन उदय से मना करने के बाद उन्हे सदमा पहुंचा। एक वक्त उदय चोपड़ा नरगिस से शादी को लेकर बहुत उत्सुक थे और उन्होंने उन्हें प्रपोज भी किया था। लेकिन उस वक्त नरगिस अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं। उसके बाद नरगिस ने शादी करने की सोची तो उदय ने मना कर दिया। उसके बाद उन्होंन एक रात में ही मुंबई छोड़ दिया था।
Read Also: Pics: कमाई के मामले में Top पर रहीं नरगिस फाखरी, प्रियंका चोपड़ा सबसे पीछे
A photo posted by Nargis Fakhri (@nargisfakhri) on
Read Also: नरगिस फाखरी ने लिखा, मुझे पुरुष नहीं कुत्ता चाहिए
