नरगिस फाखरी पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में शामिल हैं। फाखरी हाउसफुल 3 का प्रमोशन बीच में छोड़कर इंडिया से अमेरिका चली गई थीं। इसके बाद चर्चा थी कि बॉयफ्रेंड उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद दुखी थीं और उन्हें सदमा पहुंचा था। लेकिन ये केवल अफवाहें थीं। नरगिस ने खुलासा किया है इनमें कोई सच्चाई नहीं थी। वे जानलेवा बीमारी से लड़ रही थीं। फाखरी आर्सेनिक और लीड पॉइजनिंग से पीड़ित हो गई थीं, जिसकी वजह से वे अमेरिका वापस चली गई थीं।
अंग्रेजी अखबार डीएनए को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब मैं यहां आई तो आर्सेनिक और लीड पॉइजनिंग से पीड़ित थी, कोई नहीं जानता था कि मुझे क्या हुआ है। लीड शरीर में पानी और खाने के जरिए पहुंच सकता है। डॉक्टरों ने मेरा टेस्ट किया तो वह डर गया क्योंकि मात्रा काफी ज्यादा थी। मैंने उनसे पूछा कि मुझे क्या करना होगा। तभी मैंने मेरा इलाज खुद किया। मैंने इसके बारे में रिसर्च किया और फिर आयुर्वेद से खुद ही इलाज किया। फिर छह महीने बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया तो कुछ नहीं निकला। डॉक्टर इस पर हैरान थे।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस की मां जब कैंसर से पीड़ित थीं तो उन्होंने आयुर्वेद का सहारा लिया था। डॉक्टर उनका गर्भाशय हटाना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने हर्बस का सेवन किया और छह महीने के भीतर वे सही हो गईं।
Read Also: क्या उदय चोपड़ा ने नरगिस फाखरी को दिया धोखा? जानें एक्ट्रेस ने ट्वीट करके क्या लिखा
36 वर्षीय नरगिस ने प्यार और शादी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं शादी नहीं करने वालीं। आप देख रहे हैं ना कि शादियां टूट रही हैं और सभी लोग शादियों में एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं। शादी कुछ नहीं है यह केवल एक लेबल है। मैं इंडिपेंडेंट हूं और शिक्षक महिला हूं। मैं मेरे पैसे खुद कमाती हूं, मां का ख्याल रखती हूं। मैं जो करना चाहती हूं वह कर सकती हूं। मुझे किसी की मंजूरी नहीं लेनी पड़ती। यह एक अच्छी चीज है।’
Read Also: उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बारे में पूछा तो नरगिस पाखरी ने कहा- आपको बेतुके सवाल नहीं पूछने चाहिए