अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि उन्हें उनकी आने वाली फिल्म ‘अजहर’ में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन के रीटेक के लिए शूट करना बहुत अजीब लगा। नरगिस ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि इसमें इतने सारे किसिंग सीन होंगे। मुझे लगा कि मुझे इसके लिए एक्सट्रा फीस लेना चाहिए क्योंकि यह बेहुदा है कि मुझे इसके लिए रीटेक देने पड़े और बार बार इसकी शूटिंग करनी पड़ी। मुझे लगा कि क्या यह कोई मजाक हो रहा है।’

Read Also: एक्ट्रेस नरगिस फाखिरी और कॉमेडियन लिली सिंह के किसिंग पोज वायरल

‘रॉकस्टार’ की अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें किसिंग सीन या अंतरंग दृश्य करते समय अजीब महसूस होता है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि मैं शर्मिली नहीं दिखती लेकिन मैं शर्मिली हूं, इसलिए ऐसे दृश्य करते समय मुझे हमेशा अजीब लगता है। मैं तनाव को दूर भगाने के लिए हंसी मजाक करती हूं या चुटकुले सुनाती हूं। यदि आप ऐसे अभिनेता के साथ काम कर रहे हों जो आपको सहज महसूस कराए तो अच्छा लगता है।’

Read Also: जब बाथरोब और स्लीपर में सड़क पर घूमने निकलीं Rockstar Girl नरगिस, देखें PHOTOS

नरगिस ने इमरान की तारीफ करते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े इंसान हैं। उन्होंने कहा, ‘वह पेशेवर हैं और आपको सहज महसूस कराते है।’ मालूम हो कि फिल्म ‘अजहर’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन के जीवन पर आधारित है जिसमें इमरान, नरगिस, प्राची देसाई और गौतम गुलाटी अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी।

Read Also: Azhar Trailer: क्रिकेट से लेकर लव लाइफ तक अजहरुद्दीन की जिंदगी के हर पहलू की झलक