बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाकरी आज फिल्मों एक मुकाम हासिल कर चुकी है। करीब पांच साल के अपने फिल्मी करियर में नरगिस ने 10 फिल्मों में काम किया है। नरगिस के पिता पाकिस्तानी मूल के है तो वहीं उनकी मां चेक रिपब्लिक से थी। साल 2011 में नरगिस ने 31 साल की उम्र में इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। इससे पहले नरगिस 24 साल की उम्र अमेरिकी रियलिटी शो America’s Next Top Model में बतौर प्रतिभागी शामिल हो चुकी है।

24 साल  नरगिस में और आज की नरगिस के लुक में काफी अतंर है। अमेरिकी शो के ऑडिशन के वीडियों में जज से बात करती नजर आ रही हैं। जब शो के जज उनसे पूछती हैं कि तुम क्यों मॉडल बनना चाहती हो तो नरगिश कह देती बस काम के लिए। हालांकि नरगिश को बाद में जज को प्रभावित करने में कामियाब हो जाती है और उन्हें बाद में चून लिया जाता है। इस शो में हालांकि नरगिस तीसरे राउंड में हारकर बाहर हो गई थी। इस वीडियो को देखने में पता चलता है तब की नरगिस में और आज की नरगिस में कितना अतंर था। नरगिस इस शो के बाद भी लेकिन एक बड़ी मॉडल बनी।