किसान नेता नरेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी शांत करने’ वाले बयान पर पलटवार किया है। टिकैत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ इतने बड़े सूबे के मुख्यमंत्री हैं, उन्हें इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है।

नरेश टिकैत से जब पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए कहा है कि बहुत गर्मी दिख रही है… गर्मी शांत कर देंगे। जून में भी शिमला बना देंगे। नरेश टिकैत ने कहा कि थोड़ी सी जुबान फिसल जाती है मुख्यमंत्री जी की भी। हमें तो वह प्यारे हैं। हमें तो ऐसा कुछ नहीं है…हमारी तो बातचीत भी होती है।

द लल्लनटॉप से बातचीत करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि बहुत बड़ी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं वे। शिमला देखना है तो हम शिमला जाकर देख आएंगे। यहां किसे शिमला दिखा रहे हैं आप? और जो हम अपनी पर आ गए तो? जाड़े में गर्मी दिखा देंगे…।

बता दें कि जिस मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने ये बयान दिया है, टिकैत बंधु का वहां से खास नाता है। दरअसल नरेश टिकैत और राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर जिले में सिसौली गांव के रहने वाले हैं। इस गांव में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का मुख्यालय है। यूपी समेत 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर एक साल से अधिक समय तक चले किसान आंदोलन का असर देखने को मिल सकता है।

संयुक्त किसान मोर्चा भाजपा के खिलाफ प्रचार करने की तैयारी में है। किसान मोर्चा के साथी जनता से भाजपा को वोट न देने की अपील कर रहे हैं। राकेश टिकैस समेत कई नेताओं ने इस बार के बजट को किसान विरोधी करार दिया है।

इतना ही नहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश टिकैत ने ये तक बोल दिया कि वो यूपी में चुनावी रैलियों को लेकर जल्द कोई फैसला लेने वाले हैं। टिकैत ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पर्चे बंटवाकर भाजपा के झूठे वादों से अवगत कराएंगे। जनता को बताया जाएगा कि भाजपा ने जो वादे किए, उन्हें पूरा नहीं किया।

मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा के 57 संगठन यूपी के हर गांव में जाकर भाजपा को सजा देने की मांग करेंगे। इसके साथ ही कई जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से भाजपा को वोट न देने को कहा जाएगा।