अभिनेता एवं भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे कई खास मेहमान शामिल हुए। कुश ने लंदन के एक एनआरआई परिवार की लड़की तरूणा अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए हैं।

sonakshi sinha, sonakshi sinha brother wedding, narendra modi, sonakshi sinha kussh sinha wedding, sonakshi sinha narendra modi
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश ने लंदन के एक एनआरआई परिवार की लड़की तरूणा अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए हैं।

 

कुश (31) अपने पिता के फिल्म और टेलीविजन निर्माण के व्यवसाय को देखते हैं, हालांकि उनके जुड़वा भाई लव ने अभिनय में हाथ आजमाया है। पटना से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा की अभिनेत्री बेटी सोनाक्षी भी अपने भाई की शादी में शामिल हुईं।

sonakshi sinha, sonakshi sinha brother wedding, narendra modi, sonakshi sinha kussh sinha wedding, sonakshi sinha narendra modi
प्रधानमंत्री जी आपने मुझसे जो वादा किया है उसे पूरा करने के लिए आपका धन्यवाद: सोनाक्षी सिन्हा

 

सोनाक्षी ने विवाह समारोह से एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें मोदी नवविवाहित दंपति के साथ देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी आपने मुझसे जो वादा किया है उसे पूरा करने के लिए आपका धन्यवाद। आपने वाकई हमारे दिन को और भी खास बना दिया।’’

इस शादी में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा सिन्हा के करीबी दोस्त एवं परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।