तेलुगु स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी। मगर मेकर्स को एक बड़ा झटका लगा है। कुछ कारणों से इसकी रिलीज टाल दी गई है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखकर दर्शकों में इसे देखने का उत्साह था। नंदमुरी बालकृष्ण के दमदार एक्शन और भक्ति को देख फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन भारत में इसके शोज रिलीज से पहले ही कैंसिल कर दिए गए।
फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनु ने किया है और इसमें आधी और संयुक्ता मेनन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण 14 रील्स प्लस के प्रोडक्शन बैनर के तहत राम अचंता और गोपी अचंता ने किया है। खुद नंदमुरी बालकृष्ण ने अपनी फिल्म को लेकर बुरी खबर शेयर की है।
फिल्म की रिलीज डेट टलने के बारे में घोषणा करते हुए नंदामुरी बालकृष्ण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “गहरे अफसोस के साथ, हम घोषणा करते हैं कि ‘अखंडा 2’ अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण निर्धारित समय पर रिलीज नहीं होगी। हम जानते हैं कि यह फिल्म आप सभी के लिए कितना मायने रखती है, और हम वास्तव में आपकी निराशा को साझा करते हैं। यह निर्णय आसान नहीं था। कृपया जान लें कि हम आपको जल्द से जल्द अच्छी खबर देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमेशा हमारे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद।”

बता दें कि ये फिल्म साल 2021 में आई ‘अखंडा’ का सीक्वल थी और उस फिल्म में भी नंदमुरी बालकृष्ण ही मुख्य किरदार में थे। रिलीज से पहले इंडिया में 4 दिसंबर को ‘अखंडा 2’ के प्रीमियर शोज भी होने वाले थे, उन्हें भी कैंसिल कर दिया गया। इसे लेकर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस 14 रील्स प्लस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Trophy: सामने आई ‘बिग बॉस 19’ की चमचमाती ट्रॉफी की तस्वीर, जानें क्या होगी प्राइज मनी?
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Movie Review LIVE: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ में हैं शानदार स्टंट और जबरदस्त एक्शन, जानें रिव्यू
जिसमें लिखा था, “तकनीकी समस्याओं के कारण आज भारत में होने वाले Akhanda2 के प्रीमियर रद्द कर दिए गए हैं। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है, लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। असुविधा के लिए खेद है। विदेशी प्रीमियर आज तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे।”
