CineGram: हिंदी और मराठी फिल्मों की शानदार अदाकारा नंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 सालों तक काम किया। एक्ट्रेस नंदा की आज बर्थ एनिवर्सरी है। नंदा ताउम्र अविवाहित रहीं लेकिन उनकी जिंदगी में प्यार की बारिश जरूर हुई थी। एक वक्त था जब वो और मनमोहन देसाई एक दूसरे को मन ही मन चाहते थे। मनमोहन देसाई बहाने से नंदा के करीब जाने की कोशिश करते थे। शशि कपूर को पता था मनमोहन देसाई नंदा को पसंद करते हैं उन्होंने नंदा से ये बात बताई भी, नंदा भी उन्हें चाहती थीं मगर वो पहल नहीं करना चाहती थीं। किस्सा टीवी में छपी खबर के मुताबिक मनमोहन देसाई की झिझक कम नहीं हुई और उन्होंने मां की पसंद की लड़की से शादी कर ली। नंदा से उनकी शादी नहीं हो पाई। मनमोहन देसाई ने जिस लड़की से शादी की उसका नाम जीवनप्रभा था, उसका चेहरा कुछ-कुछ नंदा जैसा था। वो जीवनप्रभा से कहा भी करते थे कि मैंने तुमसे शादी के लिए हां इसलिए कहा क्योंकि तुम नंदा जैसी दिखती हो। जीवनप्रभा से उनका एक बेटा भी हुआ जिसका नाम उन्होंने केतन देसाई रखा। साल 1979 में जीवनप्रभा की मौत हो गई।

जब मनमोहन देसाई ने किया नंदा को शादी के लिए प्रपोज

मनमोहन देसाई फिर से अकेले हो गए। इस बीच फिल्ममेकर यश जौहर ने नंदा से मनमोहन देसाई की शादी की बात चलानी शुरू कर दी। लेकिन अब सवाल ये था कि नंदा जी को इस शादी के लिए कैसे मनाया जाएगा और उनसे कौन बात करेगा। वहीदा रहमान और नंदा में गहरी दोस्ती थी तो यश जौहर ने वहीदा रहमान से जाकर मनमोहन देसाई और नंदा के रिश्ते की बात की। पहले तो वहीदा ने मना कर दिया लेकिन जब यश जौहर ने कई बार बोला तो उन्होंने हामी भर दी और अपने घर पर लंच पर सबको इनवाइट किया। यश जौहर, नंदा, मनमोहन देसाई इस लंच पार्टी में शामिल हुए। चारों साथ बैठे थे और फिर वहीदा रहमान और यश जौहर वहां से बहाना बनाकर चले गए, नंदा और मनमोहन देसाई वहीं बैठे थे। पहली बार मनमोहन देसाई ने नंदा को शादी के लिए प्रपोज किया।

खुशी से झूम उठी थीं नंदा

नंदा मन ही मन खुश तो हुई थीं मगर उन्होंने तुरंत हामी नहीं भरी, एक्ट्रेस ने मनमोहन देसाई से कहा सोचकर बताऊंगी। घर जाकर नंदा बहुत खुश हुईं क्योंकि उनके पहले प्यार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने अपने भाई को ये बात बताई, भाई भी खुश हुए क्योंकि नंदा की उम्र बढ़ गई थी और सभी चाहते थे कि वो भी अपना घर बसा लें।

South Adda: साउथ स्टार अजीत कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट, सामने आया वीडियो

जब टूट गया नंदा का दिल

साल 1992 में नंदा और मनमोहन देसाई की सगाई हो गई। मगर दोनों की शादी हो पाती उससे पहले ही साल 1994 में मनमोहन देसाई की घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। इस घटना से नंदा टूट गईं। उन्होंने न किसी से शादी की और अपना बचा हुआ जीवन किसी विधवा की तरह गुजारा।

पिता की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नंदा ने रखा था कदम

नंदा ने 30 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया लेकिन उन्होंने ये राह अपनी खुशी से नहीं चुनी थी। 8 जनवरी 1939 को मास्टर विनायक के घर जन्मी नंदा के पिता भी एक्टर और फिल्ममेकर थे। उनके पिता मास्टर विनायक वी. शांताराम के भाई लगते थे। नंदा घर की बड़ी बेटी थीं और अचानक पिता का देहांत हो गया तो आर्थिक मजबूरियों की वजह से वो फिल्मों में आईं। हालांकि नंदा ने बाल कलाकार के तौर पर पिता की फिल्म से ही इंडस्ट्री में कदम रखा और बेबी नंदा के नाम से मराठी फिल्मों में काम करने लगी। बेबी नंदा ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया।

जब फिल्म के लिए नंदा ने कटवा लिए थे अपने बाल

नंदा अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस थीं। नंदा जब 5 साल की हुईं तब उनके पिता ने कहा कि तुम्हारी एक फिल्म के लिए शूटिंग है लेकिन इसके लिए तुम्हें अपने बाल काटने होंगे। नंदा के पिता विनायक दामोदार कर्नाटकी मराठी फिल्मों के निर्देशक और एक्टर थे। नंदा ने बिना कुछ सोचे अपने बाल कटवा लिये। इसके बाद वो कई मराठी फिल्मों में बाल कलाकार के रोल में नजर आईं। फिर पिता का निधन हुआ तो वो पैसे कमाने के लिए लगातार कई फिल्मों में काम करती रहीं, क्योंकि उन्हें अपने छोटे भाई और मां की देखभाल करनी थी।

VIDEO: ‘हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम सोढ़ी उर्फ गुरुचरुण सिंह हुए अस्पताल में भर्ती

जब लीड एक्ट्रेस के तौर पर नंदा ने किया डेब्यू

नंदा जब 15 साल की हुईं तो उनके अंकल वी. शांताराम ने उन्हें अपनी फिल्म ‘दीया और तूफान’ में राजेंद्र कुमार के अपोजिट हीरोइन के तौर पर कास्ट कर लिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया मगर नंदा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर स्टार्ट जरूर मिल गया। आगे चलकर नंदा ने कई फिल्मों में काम किया। नंदा ने छोटी बहन, धूल का फूल, भाभी, काला बाजार, कानून, इत्तेफाक, हम दोनों, जब जब फूल खिले, गुमनाम, प्रेम रोग और द ट्रेन जैसी फिल्मों में काम किया था।

TV Adda: YRKKH में आया जबरदस्त ट्विस्ट, अभीरा ने विद्या को कराई 10 साल की जेल, तलाक लेगा अरमान?

आजाद हिंद फौज में शामिल होना चाहती थीं नंदा

एक इंटरव्यू में नंदा ने बताया था कि बचपन से उनका सपना था कि उन्हें आजाद हिन्द फौज में जाना है। वो देश की आजादी में अपना योगदान देना चाहती थीं, मगर उनकी किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आई। एक्ट्रेस ने अपने करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। नंदा की आखिरी हिट फिल्म ‘शोर’ थी।

75 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नंदा का पूरा नाम नंदिनी कर्नाटकी था, साल 2014 में नंदा जी की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। 25 मार्च 2014 का वो दिन था जब नंदा ने आखिरी सांस ली। नंदा उस वक्त 75 साल की थीं।

VIDEO: ‘हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम सोढ़ी उर्फ गुरुचरुण सिंह हुए अस्पताल में भर्ती